अब्दुलबारी सिद्दीकी को राजद के प्रधान महासचिव की जिम्मेदारी

अब्दुलबारी सिद्दीकी को राजद के प्रधान महासचिव की जिम्मेदारी
अब्दुलबारी सिद्दीकी को राजद के प्रधान महासचिव की जिम्मेदारी

अब्दुलबारी सिद्दीकी को राजद के प्रधान महासचिव की जिम्मेदारी पटना, 01 जुलाई (हि.स.) । राजद के वरिष्ठ नेता व पूर्वमंत्री अब्दुलबारी सिद्दीकी को पार्टी का नया प्रधान महासचिव बनाया गया है। विधान पार्षद कमरे आलम के राजद छोड़ने के बाद यह पद खाली था और अब इस पद पर एक बार फिर पार्टी के अल्पसंख्यक चेहरे को जिम्मेदारी दी गई है। राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद के खासमखास रहे अब्दुलबारी सिद्दीकी साल 1977 में बिहार के बहेड़ा विधानसभा क्षेत्र से पहली बार विधायक बने थे। अब्दुलबारी सिद्दीकी महागठबंधन की सरकार में वित्त मंत्री रह चुके हैं। वर्ष 1992 में वह एमएलसी चुने गये थे और साल 1995 में एमएलए बने। इसके बाद लगातार 2000, 2005 और 2010 में विधानसभा का चुनाव जीत चुके हैं। बिहार सरकार में वर्षों तक कई विभागों के मंत्री भी रहे। सिद्दीकी बिहार विधानसभा में प्रतिपक्ष के नेता भी रह चुके हैं। वे लगातार छह बार और कुल सात बार विधायक और एक बार विधान पार्षद चुने जा चुके हैं। वर्तमान में वे दरभंगा के अलीनगर विधानसभा क्षेत्र से विधायक हैं। हिन्दुस्थान समाचार/राजीव रंजन/विभाकर-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in