aadhaar-seeding-mandatory-for-ration-card-consumers
aadhaar-seeding-mandatory-for-ration-card-consumers

राशन कार्ड उपभोक्ताओं के आधार सीडिंग अनिवार्य

किशनगंज 12 फरवरी (हि.स.)।राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के अंतर्गत लक्षित जन वितरण प्रणाली किशनगंज जिला के सदर अनुमंडल पदाधिकारी शाहनवाज अहमद नियाजी की अध्यक्षता बैठक आयोजित हुई। बैठक अध्यक्षता करते हुए एसडीओ नियाजी ने कहा कि राशन कार्ड उपभोक्ताओं के आधार सीडिंग अनिवार्य है अन्यथा राशन कार्ड ब्लॉक होंगे।अत: राशन कार्ड धारकों के सभी परिवारिक सदस्यों के आधार कार्ड सीडिंग को अनिवार्य कर दी गई है। इसीलिए आधार कार्ड सीडिंग के बिना लाभूक के राशन को ब्लॉक कर उस उपभोक्ता को राशन नही देने का निर्देश सभी जन वितरण प्रणाली के दुकानदार को दिया गया है ।प्रथम चरण में आधार सीडिंग दिनांक 15 से 16 फरवरी तथा द्वितीय चरण में 24 फरवरी से 25 फरवरी 2021 तक जारी है ।सभी उपभोक्ताओं को इस दौरान अपने राशन कार्ड के सदस्यों का आधार सीडिंग अपने नजदीकी जन वितरण प्रणाली के दुकानदार से करा लेंगे तथा इस दौरान राशन वितरण भी स्थगित रहेगा। उन्होंने कहा कि जो उपभोक्ता पूर्व में राशन कार्ड के साथ आधार सीडिग कर चुके हैं उन्हें राशन उठाव में कोई परेशानी नही होंगे।बैठक में अन्य प्रमुख संबंधित अधिकारी एवं जन वितरण प्रणाली के दुकानदार उपस्थित रहें। हिन्दुस्थान समाचार/सुबोध-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in