a-strategy-to-select-the-zilla-parishad-candidate-in-the-meeting-of-the-bjp-district-working-committee-future-programs-were-also-announced
a-strategy-to-select-the-zilla-parishad-candidate-in-the-meeting-of-the-bjp-district-working-committee-future-programs-were-also-announced

भाजपा जिला कार्यसमिति की बैठक में जिला परिषद उम्मीदवार चयन करने की बनी रणनीति, भावी कार्यक्रमो की भी हुई घोषणा

आरा,14 मार्च(हि.स.)।भारतीय जनता पार्टी के भोजपुर जिला कार्यसमिति सदस्यों की एक महत्वपूर्ण बैठक आरा के निकट बामपाली स्थित एक सभागार में जिलाध्यक्ष डॉ. प्रेम रंजन चतुर्वेदी की अध्यक्षता में आयोजित हुई।रविवार को पार्टी के जिला कार्यसमिति की बैठक मुख्य रूप से आगामी पंचायत चुनाव में जिला परिषद उम्मीदवारों के चयन,समर्थन और विजयश्री दिलाने के एजेंडे पर आधारित था। आगामी पंचायत चुनाव में भारतीय जनता पार्टी वफादार कार्यकर्ताओ और पार्टी के सांगठनिक ढांचे में ढले नेताओ और कार्यकर्ताओं को जिला परिषद के चुनाव में उम्मीदवार घोषित कर उन्हें जिताकर एक साफ सुथरी पंचायती राज व्यवस्था को धरातल पर उतारने की रणनीति पर आगे बढ़ रही है। इसी रणनीति के तहत पार्टी मण्डल अध्यक्षो से लेकर जिला कमिटियों तक को अलग अलग जिम्मेवारी सौंप कर जिले में जिला परिषद उम्मीदवारों के चयन पर मंथन करने में जुट गई है। रविवार को आयोजित पार्टी के जिला कार्यसमिति की बैठक में जिला प्रभारी कृष्ण मोहन शर्मा ने विस्तार से जिला परिषद चुनाव में उम्मीदवारों के चयन से लेकर समर्थन और विजय तक के पूरे रणनीति पर विस्तार से चर्चा की। कार्यसमिति की बैठक में बड़हरा के विधायक और बिहार सरकार के पूर्व कैबिनेट मंत्री राघवेन्द्र प्रताप सिंह ने सदस्यों द्वारा उठाये गए सवालों को बड़ी ही सहजता से जवाब दिया और कहा कि न सिर्फ बड़हरा और आरा बल्कि शाहाबाद प्रक्षेत्र के अन्य बीस विधानसभा क्षेत्रों से जुड़े भाजपा कार्यकर्ताओं को कहीं भी कोई परेशानी सामने आ रही है तो वे उनके आवास पर मिलकर बताएं उन समस्याओं का वे त्वरित गति से समाधान करेंगे। उन्होंने कहा कि चाहे प्रशासनिक स्तर का मामला हो या फिर सरकारी स्तर की बात हो सभी स्तर पर भाजपा कार्यकर्ताओं की समस्या का वे समाधान कराएंगे। उन्होंने कहा कि कार्यकर्ताओ को सामाजिक और राजनैतिक कार्यो में आ रही कठिनाइयों को उनके समक्ष रखना चाहिए। जिला कार्यसमिति की बैठक को पूर्व विधायक श्रीमती मुन्नी देवी, पूर्व जिलाध्यक्ष सुरेश सिंह,मिथलेश कुशवाहा,आरा की मेयर रूबी तिवारी,सीडी शर्मा सहित कई नेताओं ने संबोधित किया।भाजपा के जिलाध्यक्ष डॉ. प्रेम रंजन ने कार्यसमिति की बैठक में भावी कार्यक्रमो से भी सदस्यों को अवगत कराया। भाजपा के जिला प्रवक्ता मनीष प्रभात ने पार्टी के भावी कार्यक्रमो की जानकारी देते हुए बताया कि आगामी 6 अप्रैल को भाजपा का स्थापना दिवस काफी उत्साह और उमंग के बीच गांव गांव तक और बूथ लेवल तक मनाया जाएगा।इस दिन पार्टी के कार्यकर्ता अपने अपने घरों पर पार्टी का झंडा फहराएंगे।उन्होंने बताया कि आगामी 14 से 16 अप्रैल तक बाबा साहेब डॉ. भीम राव अम्बेडकर की जयंती को पार्टी बड़े धूम धाम से मनायेगी। हिन्दुस्थान समाचार/सुरेन्द्र

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in