a-round-of-development-is-going-on-under-the-leadership-of-nitish-kumar-tarkishore-prasad
a-round-of-development-is-going-on-under-the-leadership-of-nitish-kumar-tarkishore-prasad

नीतीश कुमार के नेतृत्व में विकास का एक दौर चल रही है: तारकिशोर प्रसाद

-आनेवाले समय में निश्चित रुप से बिहार के साथ साथ कटिहार का भी होगा चौमुखी विकास कटिहार, 14 फरवरी (हि.स.)। बिहार के उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद ने ने कहा कि आनेवाले समय में निश्चित रुप से बिहार के साथ साथ सीमांचल के चार जिलों सहित कटिहार का भी चौमुखी विकास होगा। इसके लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में विकास का एक दौर चल रही है। जिला अतिथिगृह में उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद ने पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि हम सीमांचल के हैं, और इस क्षेत्र के विकास को आने वाले पांच साल में कैसे सुनिश्चित किया जाए इसके लिए रोडमैप तैयार कर लिया गया है। सीमांचल के लिए हमनें जो सपने संजोया है वह बजट के बाद सारी चीजें दिखेंगी। तारकिशोर प्रसाद ने कहा कि खासकर के कटिहार जिला के लिए मैंने दस ऐसे बिंदुओं को छूने का प्रयास किया है जिसको आने वाले दिनों में पांच वर्षों में निश्चित रूप से पूरा करेंगे। जैसे कटिहार नगर निगम क्षेत्र में वर्षा के पानी का निकासी एक बड़ी समस्या है, इसे निजात पाने के लिए सिस्टम को लागू करना, डॉ. राजेन्द्र प्रसाद पथ का दुर्गास्थान से सिटी बुकिंग ऑफिस तक सौंदर्यीकरण करना एवं फ्लाई ओवर ब्रिज जो यहां के आम लोगों की मांग है उसे पूरा करना, कटिहार शहर की विभिन्न सड़क का चौड़ीकरण, ड्रेनेज के माध्यम से पानी को कैसे बाहर निकाल सकें आदि। उन्होंने कहा कि यह दो अरब 93 करोड़ का परियोजना है। इससे पहले उपमुख्यमंत्री ने जिले जिले में चल रही योजनाओं को लेकर आला अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक कर कई आवश्यक दिशा निर्देश दिया। हिन्दुस्थान समाचार/बिनोद-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in