a-large-number-of-people-reached-for-nomination-in-pacs-elections-nomination-of-40
a-large-number-of-people-reached-for-nomination-in-pacs-elections-nomination-of-40

बडी संख्या में पैक्स चुनाव में नामांकन के लिए पहुंचे लोग, 40 का हुआ नामांकन

पूर्णिया 01 फरवरी (हि. स.)। रूपौली प्रखंड में पैक्स चुनाव के लिए हो रहे नामांकन में लोगों की भारी भीड सोमवार को उमड पडी। देर शाम तक लोग अपना-अपना नामांकन एवं एनआर कटाने में लाइन में लगे रहे तथा एक महिला समेत चालीस लोगों ने अबतक अपने-अपने पर्चे दाखिल किए। यह बता दें कि प्रखंड में सात पंचायतों के पैक्स अध्यक्ष के चुनाव हो चुके हैं, और अब 13 पैक्सों के लिए चुनाव की प्रक्रिया आरम्भ हो चुकी हैं। इन तेरह पंचायतों के लिए सोमवार तक अध्यक्ष सहित सभी पदों के लिए चालीस लोगों ने अपने-अपने पर्चे दाखिल किए हैं। इसी के तहत निवर्तमान अध्यक्ष रवींद्र कुमार ने गोडियर पूरब पंचायत से पर्चे भरे। इनके अलावा नाथपुर से चार, विजय मोहनपुर से एक, विजय लालगंज से एक, भौवा प्रबल से तीन, डोभा मिलिक से दो, कांप में दो, मतेली खेमचंद से एक, बसंतपुर से एक, गोडियर पूरब तीन, पश्चिम दो एवं गोडियरपट्टी श्रीमाता पैक्स से तीन लोगों ने अपने-अपने पर्चे भरे। जबकि धोबगिद्धा एवं लक्ष्मीपुर छर्रापटी पैक्स से अभी तक किसी ने अध्यक्ष पद के लिए पर्चे दाखिल नहीं किए हैं। ठीक इसी तरह से सदस्य पदों के लिए छः महिला समेत 22 लोगों ने पर्चे दाखिल किए। मंगलवार को अंतिम पर्चा दाखिल होगा। देखें इसबार सभी पैक्सों के चुनाव के लिए उम्मीदवार मिलते भी हैं या नहीं। हिन्दुस्थान सामाचार/नन्दकिशोर-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in