a-huge-amount-of-alcohol-was-found-in-a-hyundai-car-three-businessmen-arrested
a-huge-amount-of-alcohol-was-found-in-a-hyundai-car-three-businessmen-arrested

हुंडई कार से भारी मात्रा में शराब बरामद, तीन धंधेबाज गिरफ्तार

नवादा , 19 फरवरी (हि.स.)। चितरकोली स्थित चेकपोस्ट पर गुरुवार की रात उत्पाद विभाग की टीम ने वाहन जांच के दौरान एक हुंडई कार से भारी मात्रा में लैला कंपनी की देसी शराब बरामद की और कार पर सवार तीन धंधेबाजों को गिरफ्तार कर लिया । कार भी जब्त कर ली गई है। उत्पाद निरीक्षक रामप्रीत कुमार ने बताया कि उत्पाद टीम ने गुरुवार की रात वाहन जांच के दौरान झारखंड की ओर से तेज रफ्तार से आ रही उजले रंग की हुंडई कार को जांच के लिए रोका । जांच के दौरान कार में बने तहखाने से भारी मात्रा में देसी शराब मिली। उन्होंने बताया कि धंधेबाज कार के निचले हिस्से में तहखाना बनाकर उसके अंदर झारखंड निर्मित लैला कंपनी की 300 एमएल की 370 बोतल देसी शराब ले जा रहे थे। तलाशी के दौरान देसी शराब मिलते ही कार में बैठे तीनों धंधेबाजों को गिरफ्तार कर लिया गया। पकड़े गये धंधेबाजों में नालंदा जिले के बिहारशरीफ के राजू कुमार, ऋषिकेश कुमार और गोलू कुमार हैं। तीनों धंधेबाज झारखंड से शराब लेकर बिहार के विभिन्न जिलों में शराब के बड़े-बड़े धंधेबाजों को शराब की डिलीवरी करते थे। गिरफ्तार धंधेबाज गोलू कुमार ने बताया कि शराब की यह खेप कोडरमा में लोड की गई थी और इसे नवादा जिले के एक धंधेबाज विकास कुमार को डिलीवरी देनी थी। गिरफ्तार धंधेबाज ने बताया कि विकास नवादा में बैठकर झारखंड के विभिन्न जिलों से देसी-विदेशी शराब मंगाकर नवादा के शहरी इलाके में शराब के शौकीनों को इसकी होम डिलीवरी करता है। पकड़े गये सभी धंधेबाजों पर उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर जेल भेज दिया गया है। उत्पाद निरीक्षक ने बताया कि पूछताछ में जिन नामों के खुलासे हुए हैं, उसकी जांच की जा रही है। हिंन्दुस्थान समाचार/डॉ सुमन/हिमांशु शेखर/विभाकर

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in