a-group-of-bicycles-passengers-went-on-an-endless-journey-to-bapudham-by-bowing-to-dinkar-ji
a-group-of-bicycles-passengers-went-on-an-endless-journey-to-bapudham-by-bowing-to-dinkar-ji

दिनकर जी को नमन कर बापूधाम की अनहद यात्रा पर चली साईकिल यात्रियों की टोली

बेगूसराय, 27 जनवरी (हि.स.)। साइकिल पर सवार होकर 2014 से समाज को बदलने का अभियान चला रहे साइकिल पे संडे की टीम बुधवार को एक नया इतिहास रचने के लिए अनहद यात्रा पर निकल पड़ी है। राष्ट्रकवि रामधारी सिंह दिनकर के जन्मस्थान सिमरिया से उन्हें नमन कर निकली यह 25 सदस्यीय साइकिल यात्री युवाओं की टोली चार दिन तक 255 किलोमीटर लंबी यात्रा पूरा कर 30 जनवरी को बापूधाम मोतिहारी पहुंचेगी। जहां कि दिनकर जी के गांव से लेकर चले पर्यावरण संरक्षण का संदेश बापूधाम के लोगों से साझा किया जाएगा। इस दौरान रात के चार ठहराव स्थान के अलावे रास्ते में 50 से अधिक जगहों पर रुक-रुक कर यह टोली पर्यावरण संरक्षण, स्वच्छता और शांति का संदेश साझा करेगी। पर्यावरण के प्रति जागरूक करने, स्वच्छता का संदेश देने, बिजली और पानी बचाने के लिए प्रेरित करने, अपनी लोक संस्कृति को बचाने और बुजुर्गों के सम्मान की गुजारिश तथा परिवार, गांव और समाज में शांति बनाए रखने के लिए जागरूक करने के लिए अनहद यात्रा को विदा करने के लिए बुधवार को बड़ी संख्या में लोग सिमरिया में जुटे। सिमरिया से टोली के निकलते ही जगह-जगह रास्ते में रोककर लोगों ने गर्मजोशी के साथ स्वागत किया। यह टोली पहले दिन सिमरिया से एनएच के रास्ते बीहट, बरौनी, तेघड़ा, बछवाड़ा, दलसिंहसराय होते हुए 63 किलोमीटर की यात्रा पूरी कर मुसरीघरारी में रात्रि विश्राम करेगी। टीम के संयोजक डॉ. कुंदन कुमार ने बताया कि आकाश गंगा रंग चौपाल एसोसिएशन द्वारा बेगूसराय से लेकर राष्ट्रीय स्तर तक सामाजिक, सांस्कृतिक गतिविधियों का आयोजन किया जाता रहा है। पर्यावरण संरक्षण और संवर्धन के लिए 'साइकिल पे संडे' कार्यक्रम के तहत 2014 से प्रत्येक रविवार को साइकिल से निकलकर लोगों को पर्यावरण, स्वच्छता सहित अन्य सामाजिक मुद्दों को लेकर लोगों को जागरूक करने का काम किया जाता है। इसी उद्देश्य को आगे बढ़ाते हुए 25 सदस्यों का जत्था साइकिल पे संडे कार्यक्रम के तहत राष्ट्रकवि रामधारी सिंह दिनकर ग्राम सिमरिया से बापू धाम मोतिहारी तक 255 किलोमीटर की यात्रा पर स्वच्छता के साथ शांति का संदेश लेकर जा रही है। सिमरिया से बीहट, बरौनी, तेघड़ा, बछवाड़ा, दलसिंहसराय, मुसरीघरारी, ताजपुर, मुजफ्फरपुर, कांटी, मोतीपुर तक एनएच-28 से चलेंगे। इसके बाद स्टेट हाइवे के रास्ते साहेबगंज, विश्व का सबसे बड़ा स्तूप केसरिया तथा अरेराज में सोमेश्वर नाथ महादेव मंदिर, अशोक स्तंभ एवं लौरियानन्दन गढ़ का भ्रमण करते हुए बापूधाम मोतिहारी पहुंचेगी। हिन्दुस्थान समाचार/सुरेन्द्र-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in