a-grand-urn-for-the-bhagwat-katha-procession
a-grand-urn-for-the-bhagwat-katha-procession

भागवत कथा को लेकर निकाली गई भव्य कलश शोभायात्रा

भागलपुर, 16 मार्च (हि.स.)।जिले के जगदीशपुर प्रखंड क्षेत्र के कोला नारायणपुर स्थित राधा कृष्ण मंदिर प्रांगण में सात दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान सप्ताह को लेकर मंगलवार को भव्य कलश शोभायात्रा निकाली गई। इस शोभायात्रा में 501 महिलाओं द्वारा भागलपुर के बरारी गंगा घाट से कलश में जल भरकर 25 किलोमीटर पैदल चलकर कथा स्थल कोला नारायणपुर स्थित राधाकृष्ण मंदिर पहुंची। कलश शोभायात्रा में गाजे-बाजे एवं घुड़सवार के साथ सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण भी शामिल थे। शोभा यात्रा निकलने के पूर्व बरारी घाट पर पंचायत के मुखिया भैरव यादव तथा वरिष्ठ ग्रामीण रेवती यादव द्वारा फीता काटकर कलश शोभा यात्रा का शुभारंभ किया गया। उल्लेखनीय है कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी 16 मार्च से 22 मार्च तक सात दिवसीय भागवत कथा का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें वृंदावन से आए कथावाचक फनी भूषण पाठक जी महाराज द्वारा भागवत कथा किया जाएगा। भागवत कथा के शुभारंभ के पूर्व पंचायत निधि के द्वारा बनाया गया पक्की मंच का उद्घाटन मुखिया भैरव यादव द्वारा फीता काटकर किया गया। शोभा यात्रा के दौरान मिथुन यादव, लड्डू यादव, महीन यादव, सोनू यादव, तुलसी यादव, रविंद्र पासवान, बीरबल हरिजन, शिवनारायण यादव, कैलाश यादव, सहित सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण शामिल थे। हिन्दुस्थान समाचार/बिजय

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in