a-case-of-arbitrariness-of-builders-in-patna-and-its-surrounding-areas-will-arise-in-bihar-legislative-council
a-case-of-arbitrariness-of-builders-in-patna-and-its-surrounding-areas-will-arise-in-bihar-legislative-council

बिहार विधान परिषद में पटना और उसके आसपास के इलाकों में बिल्डरों की मनमानी का मामला उठेगा

पटना, 03 मार्च (हि.स.)। बिहार विधान परिषद में आज राजधानी पटना और उसके आसपास के इलाकों में बिल्डरों की मनमानी का मामला उठेगा।बिहार विधान परिषद की कार्यवाही 12 बजे प्रश्नोत्तर काल के साथ शुरू होगी सबसे पहले हल सूचित प्रश्न लिए जाएंगे और उसके बाद सदन में तारांकित प्रश्नों पर सरकार का जवाब होगा। बिहार विधान परिषद में आज राजधानी पटना और उसके आसपास के इलाकों में बिल्डरों की मनमानी का मामला उठेगा। ध्यानाकर्षण के जरिए पटना शहर एवं आसपास के क्षेत्रों में बिल्डरों द्वारा निर्धारित समय पर उपभोक्ताओं को फ्लैट नहीं देने पर कानूनी कार्रवाई करने से संबंधित सूचना पर सरकार का जवाब होगा। इसके अलावा बेगूसराय जिले के सिमरिया घाट को विकसित करने और वहां आवश्यक सुविधाओं को उपलब्ध कराने के मुद्दे पर ध्यानाकर्षण सूचना के ऊपर भी सरकार सदन में अपना जवाब देगी। गोपालगंज जिले के अहिरौली दान से बिशनपुर के बीच गाईड बांध के निर्माण के लिए किसानों की अधिग्रहित भूमि का मुआवजा नहीं मिलने का मामला भी आज सदन में उठेगा। विधान परिषद में आज जल संसाधन विभाग के बजट पर चर्चा होगी। जल संसाधन विभाग के साथ-साथ पशु एवं मत्स्य संसाधन सूचना एवं जनसंपर्क और खान एवं भूतत्व विभाग के बजट पर चर्चा और उस पर सरकार का जवाब होगा। हिन्दुस्थान समाचार/गोविन्द

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in