9,766 health care workers from Aurangabad to get Kovid vaccine in first round
9,766 health care workers from Aurangabad to get Kovid vaccine in first round

पहले राउंड में औरंगाबाद के 9,766 हैल्थ केयर वर्कर्स को मिलेगा कोविड टीका

पहले राउंड में औरंगाबाद के 9766 हैल्थ केयर वर्कर्स को मिलेगा कोविड टीका 16 जनवरी से शुरू होगा टीकाकरण, जिला टास्क फ़ोर्स की बैठक में लिया गया निर्णय औरंगाबाद,12 जनवरी ( हि.स.)। ज़िलाधिकारी सौरभ जोरवाल की अध्यक्षता में मंगलवार को जिले में 16 जनवरी से कोविड 19 टीकाकरण कार्यक्रम के सुचारु क्रियान्वयन को लेकर जिला स्तरीय टास्क फ़ोर्स की बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक में पहले राउंड में औरंगाबाद के 9,766 हैल्थ केयर वर्कर्स का टीकाकरण का निर्देश दिया गया। इस बैठक में स्वास्थ्य विभाग द्वारा इस सम्बन्ध में की गई तैयारियों से सभी को अवगत कराया गया। सर्वप्रथम औरंगाबाद जिले के कुल 9,766 हैल्थ केयर वर्कर्स को कोविड-19 का टीकाकरण किया जाएगा। जिसमें से 8,803 सरकारी स्वास्थ्य कर्मी एवं 963 निजी स्वास्थ्य कर्मी शामिल हैं। कोविड 19 टीकाकरण कार्यक्रम के पहले सत्र की शुरुआत 16 जनवरी 2021 से की जा रही है। औरंगाबाद जिले में यह कार्यक्रम पहले सत्र में कुल 06 जगहों पर प्रारंभ किया जा रहा है।- औरंगाबाद सदर, दाऊद नगर, देव, बारुण, मदनपुर एवं देव हॉस्पिटल(निजी)। इस टीकाकरण कार्यक्रम में ऐसे ही लोगों का टीकाकरण किया जाएगा जो को – विन पोर्टल पर निबंधित हैं। वैक्सीनेशन पूरा करने के लिए 01 लाभुक को 28 दिन के अंदर वैक्सीन की 02 खुराक लेनी होगी। यह टीका सभी लाभुकों को बिना किसी शुल्क के दिया जाएगा। इस कार्यक्रम के लिए टीकाकरण सत्र स्थल का चयन किया जा चुका है एवं टीकाकरण दल का गठन किया जा रहा है। आज की बैठक में पुलिस अधीक्षक, सुधीर कुमार पोरिका, उप विकास आयुक्त, अंशुल कुमार, वन प्रमंडल पदाधिकारी, अपर समाहर्ता, आशीष कुमार सिन्हा, सिविल सर्जन, डॉ अकरम अली, ज़िला कार्यक्रम प्रबंधक, मनोज कुमार, गोपनीय शाखा प्रभारी, अमित कुमार सिंह, ज़िला सूचना एवं जनसंपर्क पदाधिकारी, कृष्णा कुमार, नगर कार्यपालक पदाधिकारी, सुशील कुमार एवं अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे। हिन्दुस्थान समाचार/प्रमेन्द्र-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in