94600-fine-levied-for-lockdown-violation-fir-lodged-against-10-shopkeepers
94600-fine-levied-for-lockdown-violation-fir-lodged-against-10-shopkeepers

लॉकडाउन के उल्लंघन पर 94,600 जुर्माना वसूला, 10 दुकानदारों पर एफआईआर दर्ज

गोपालगंज, 17 मई (हि.स.)। लॉकडाउन का सख्ती से पालन कराने को लेकर पुलिस की सख्ती जारी रही। पुलिस ने लॉकडाउन के निर्देशों का उल्लंघन करने वाले अभी तक 487 लोगों से 94,600 रुपये बतौर जुर्माना वसूल किया। डीटीओ प्रमोद कुमार ने बताया कि यातायात नियमों का उल्लंघन करने एवं लॉकडाउन के वाहन का उपयोग करने वाले 200 से अधिक वाहन चालकों से 4,0000 रुपये जुर्मना वसूल की गई। इसमें जिला प्रशासन के एसडीओ,सीओ,बीडीओ और संबंधित थाना शामिल है। इसी प्रकार बगैर मास्क के बिना कारण सड़क पर निकले 512 लोगों से 20,600 रुपये जुर्माना वसूल किया गया। उन्होंने बताया कि शनिवार और शुक्रवार को वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया। जांच में के दौरान रास्ते से गुजरने वाले दो पहिया वाहनों का ऑनर बुक, इंश्योरेंस पेपर, प्रदूषण, हैल्मेट एवं अन्य कागजातों की जांच की गई। वहीं, बेवजह पैदल घूमने वालों को उठक-बैठक कराने के बाद छोड़ा गया। सदर सीओ विजय कुमार बताया कि बिना मास्क पहनें 14 लोगों से 700 रुपये और बगैर कागजात के वाहन चालकों से 1500 रुपये बतौर जुर्माना वसूला गया है। नगर की पुलिस ने सील किए दुकान का सील तोड़कर सामान बेचने के आरोप में शहर के10 दुकानोंके खिलाफ नगर थाना में मामला दर्ज किया है। वहीं, नियम का उल्लंघन कर कपड़े की दुकान खुला रखने पर दो दुकानदारों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है। थानाध्यक्ष सह इंस्पेक्टर सुरेन्द्र कुमार ने बताया कि शहर के चंद्रगोखुला रोड स्थित एवं पुरानी बाजार के दुकानदार के खिलाफ कार्रवाई की गई है। हिन्दुस्थान समाचार /अखिला

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in