88-corona-positive-patients-stunned-in-district-one-dead
88-corona-positive-patients-stunned-in-district-one-dead

जिले में 88 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने से हड़कंप,एक की मौत

सहरसा,07 अप्रैल (हि.स.)। कोविड 19 का नया स्ट्रेन शुरू हो चुका है जो तेजी से जिले में पांव पसार रहा है ।जिसको लेकर मास्क चेकिग अभियान चलाया जा रहा है ।जिले में अब तक 88 पॉजिटिव मरीज मिले हैं जिसमें 80 मरीज नगर परिषद क्षेत्र के हैं। जिसको लेकर शहर के गांधी पथ, डीबी रोड, न्यू कोलोनी एवं कायस्थ टोला में प्रोटोकॉल के तहत कंटेन्टमेंट जोन बनाया जाएगा। जिलाधिकारी कौशल कुमार ने बुधवार को विकास भवन सभागार में आयोजित प्रेस वार्ता कर कहा कि कोविड-19 का नया स्ट्रेन हो गया है जो काफी घातक है। ऐसी स्थिति में मास्क ही इसका एकमात्र उपाय है। उन्होंने कहा कि पिछले साल हुए कोरोना की शुरुआत में काफी बेहतर उपाय किए गए। जिस कारण स्थिति नियंत्रण में रही। लेकिन होली के दौरान हुए मोमेंट के कारण उससे एक्टिव केस में काफी वृद्धि देखने को मिल रही है। उन्होंने कहा कि वैक्सीनेशन का कार्य तेजी से चल रहा है।टीका का दो डेज लेने के बाद ही सुरक्षित रह सकते हैं। उन्होंने बताया कि जिले में अब तक 59867 लोग वैक्सीन की पहली डोज ले चुके हैं। जबकि 7253 लोग दूसरी डोज ले चुके हैं। वैक्सेशन का काम तेज करने के लिए जिले में 46 केंद्र स्थापित किए गए हैं। उन्होंने बताया कि फिलहाल वैक्सीन की कमी हुई है लेकिन कल से परसों तक पर्याप्त मात्रा में वैक्सीन उपलब्ध हो जाएगी। उन्होंने कहा कि कोरोना से एक महिला की भी मौत हो गई है। पूर्व में कोरोना मरीज के सिस्टम पाए जाने पर उसे चिन्हित किया जा रहा था लेकिन वर्तमान समय में बिना सिस्टम के ही लोगों में तेजी से फैलने की शक्ति ज्यादा है और यही कारण है कि यह तेजी से फैलता जा रहा है। हिन्दुस्थान समाचार/अजय/चंदा

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in