87-new-corona-infected-on-saturday-active-cases-become-296
87-new-corona-infected-on-saturday-active-cases-become-296

शनिवार को मिले 87 नए कोरोना संक्रमित, एक्टिव मामले हो गए 296

बेगूसराय, 10 अप्रैल (हि.स.)।जिले में शनिवार को कोरोना संक्रमण के 87 नए मामले सामने आए हैं, जबकि पांच व्यक्तियों को डिस्चार्ज किया गया है। इसके साथ ही संक्रमितों की संख्या बढ़कर 296 हो गई है। डीएम अरविंद कुमार वर्मा ने बताया कि नए प्रभावितों में बेगूसराय नगर निगम एवं सदर प्रखंड के 40, बरौनी प्रखंड के दस, मटिहानी प्रखंड के छह, बखरी प्रखंड के पांच, तेघड़ा प्रखंड के चार, डंडारी प्रखंड के तीन, खोदावंदपुर प्रखंड के तीन, बलिया प्रखंड के तीन, वीरपुर प्रखंड के तीन, छौड़ाही प्रखंड के तीन, भगवानपुर प्रखंड के तीन, चेरिया बरियारपुर प्रखंड के दो तथा बछवाड़ा प्रखंड के दो व्यक्ति शामिल हैं। सभी नए प्रभावित व्यक्तियों का निर्धारित प्रोटोकॉल के तहत ईलाज प्रारंभ करने के साथ ही कॉन्टेक्ट ट्रेसिंग एवं आवश्यकतानुसार कन्टेन्मेंट जोन के निर्धारण आदि किया जा रहा है। वर्तमान में बेगूसराय नगर निगम एवं सदर प्रखंड में 197, बरौनी प्रखंड में 24, तेघड़ा प्रखंड में 13, मटिहानी प्रखंड में दस, बखरी प्रखंड में दस, चेरिया बरियारपुर प्रखंड में सात, बलिया प्रखंड में छह, वीरपुर प्रखंड में छह, डंडारी प्रखंड में पांच, खोदावंदपुर प्रखंड में पांच, वीरपुर प्रखंड में तीन, छौड़ाही प्रखंड में तीन, भगवानपुर प्रखंड में तीन, बछवाड़ा प्रखंड में दो तथा गढ़पुरा प्रखंड में दो एक्टिव मामले हैं। जिले में 60 जोखिम क्षेत्र (कन्टेन्मेंट जोन) निर्धारित किए गए हैं। इसमें बेगूसराय प्रखंड में 23, तेघड़ा में 12, बरौनी में पांच, भगवानपुर में चार, चेरियाबरियारपुर में चार, मटिहानी में चार, साहेबपुरकमाल में तीन तथा बछवाड़ा, बलिया, गढ़पुरा, खोदावंदपुर एवं नावकोठी में एक-एक जोखिम क्षेत्र बनाए गए हैं। डीएम ने अपील करते हुए कहा कि यदि किसी व्यक्ति में कोविड-19 संक्रमण के लक्षण खांसी, बुखार, सांस लेने में तकलीफ या अन्य लक्षण परिलक्षित होने पर नजदीकी प्राथमिक चिकित्सा केंद्र से तत्काल संपर्क करें। यदि किसी व्यक्ति को कोविड-19 के संबंध में जानकारी, परामर्श या शिकायत दर्ज करानी हो तो जिला नियंत्रण कक्ष 06243-222835 एवं कोविड-19 टॉल फ्री नंबर 18003456604 पर संपर्क करें, ताकि आवश्यक कार्रवाई की जा सके। हिन्दुस्थान समाचार/सुरेन्द्र

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in