7-firs-in-death-case-sit-will-investigate-meena
7-firs-in-death-case-sit-will-investigate-meena

मौत के मामले में 7 प्राथमिकियां, एसआईटी करेगी जांच: मीणा

03/04/2021 नवादा , 3 अप्रैल (हि .स.)। डीएम यशपाल मीणा व एसपी सायली धूरत ने कहा है कि नवादा में हुई दुर्भाग्यपूर्ण मौतों के मामले में 7 प्राथमिकियां दर्ज की गई हैं । इनकी गहराई से जांच के लिए पुलिस व उत्पाद अधिकारियों की संयुक्त एसआईटी का भी गठन किया गया जो मामले की जांच कर जिम्मेदार लोगों के विरुद्ध कार्रवाई की अनुशंसा करेगी ।दोनों अधिकारी शनिवार की शाम नवादा परिसदन में प्रेस वार्ता को संबोधित कर रहे थे ।यशपाल मीणा ने कहा कि 31 मार्च से हुई मौतों के सिलसिले में 7 प्राथमिकियां दर्ज की गई हैं। उत्पाद अधिकारियों व पुलिस के अधिकारियों की संयुक्त टीमें गठित की गई हैं जो पारदर्शिता के साथ जांच करेंगी ।डीएम ने कहा कि इस मामले में बुधौल के चौकीदार को निलंबित कर दिया गया है ।जांच के बाद जिस स्तर के अधिकारी भी जिम्मेवार पाए जाएंगे उनके विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी । डीएम ने कहा कि निश्चित तौर पर इस तरह की घटनाएं बहुत दुर्भाग्यजनक हैं ।उन्होंने कहा कि चार लोगों के शवों का पोस्टमार्टम कराया गया है जिनका विसरा जांच के लिए विधि विज्ञान प्रयोगशाला भेजा गया ।जांच रिपोर्ट आने के बाद ही जहरीली शराब से मौत हुई या नहीं इसकी पुष्टि की जा सकेगी । उन्होंने कहा कि जांच की अद्यतन जानकारी भी समय-समय पर मीडिया कर्मियों को दी जाएगी । एसपी साइली धूरत ने कहा कि इस मामले की गहनता से जांच शुरू कर दी गई है । कई मामले सामने आए हैं जिन्हें ध्यान में रखकर जांच की जा रही है ।शराब अगर आई तो कहां से ,किसने कहां पहुंचायी, सभी बिंदुओं पर सघनता से जांच शुरू कर दी गई है ।तथ्यों को सामने लाने के उद्देश्य छापेमारी अभियान भी चलाया जा रहा है ताकि पुलिस को प्रमाण मिल सके ।उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन बिल्कुल निष्पक्षता से जांच करा कर दोषियों को सजा दिलाएगा। हिन्दुस्थान समाचार/डॉ सुमन/विभाकर

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in