689-teachers-took-corona-vaccine-under-brc-of-bagaha-ek
689-teachers-took-corona-vaccine-under-brc-of-bagaha-ek

बगहा एक के बीआरसी अंतर्गत 689 शिक्षकों ने लिया कोरोना का टीका

बगहा,20जून(हि.स.)।प्रखंड बगहा एक के बीआरसी अंतर्गत 689 शिक्षकों ने रविवार को उत्क्रमित उच्च विद्यालय बीबी बनकटवा लक्ष्मीपुर भैरोगंज में कोरोना का टीका लिया। प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी बगहा एक के पूनम कुमारी व बीईओ अतिरिक्त धीरेंद्र कुमार शर्मा ने बताया कि डीईओ के निर्देश पर 16 सीआरसी केंद्रों के चिन्हित विद्यालयों में टीकाकरण अभियान चलाया जा रहा है, जिसमें बीआरसी अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय, मध्य विद्यालय, उत्क्रमित उच्च विद्यालय, उच्च विद्यालय प्लस टू विद्यालयो के शिक्षकों को कोरोना का टीका दिया जा रहा हैं। प्राथमिक मध्य उच्च विद्यालयों के कुल 1116 शिक्षकों को टीका देना है। बीआरपी सुभाष चंद्र प्रसाद ,राजन पांडे, योगेंद्र प्रसाद ने बताया कि बीईओ के निर्देश पर सीआरसी अंतर्गत चिन्हित विद्यालयों में कोरोना का टीका प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बगहा-1 के द्वारा एनम और डॉक्टरों के द्वारा दिया जा रहा है, जिसमें अब तक 689 शिक्षकों को कोरोना का टीका दे दिया गया है। वही बीईओ पूनम कुमारी ने वैसे शिक्षकों को सख्त निर्देश दिया है, जिन्होंने अब तक कोरोना का टीका नहीं लिया है, उन्हें अपने नजदीकि विद्यालयों में कोरोना वायरस का टीका जरूर ले लेने का निर्देश दिया। हिन्दुस्थान समाचार /अरविंद/चंदा

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in