622 new corona infected patients found again in Bihar
622 new corona infected patients found again in Bihar

बिहार में फिर मिले 622 नए कोरोना संक्रमित मरीज

पटना में सबसे अधिक 241 नए मरीजों की हुई पहचान 1386 कोरोना संक्रमित मरीज तोड़ चुके हैं दम पटना, 29 दिसम्बर (हि.स.) । बिहार में कोरोना संक्रमण की रफ़्तार अब भले ही धीमी हो गई है लेकिन इसके बावजूद यहां हर दिन सैकड़ों की संख्या में संक्रमित मरीजों के मिलने का सिलसिला जारी है। स्वास्थ्य विभाग की ओर से मंगलवार को जारी की गई ताजा अपडेट के अनुसार बिहार में कुल 622 लोग कोरोना संक्रमित मिले हैं। इसके साथ ही राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 2,51,926 हो गई है। बिहार में फिलहाल 5,234 कोरोना के मरीज एक्टिव हैं। इधर, राजधानी पटना में भी कोरोना का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। पटना में मंगलवार को एक बार फिर संक्रमण के सबसे अधिक 241 नए मामले सामने आये हैं। पिछले 24 घंटों में तीन कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत भी हुई है। इसके साथ ही राज्य में कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा अब 1386 हो गया है। बिहार के लोगों के लिए राहत की बात यह है कि महज 24 घंटे के भीतर कुल 617 कोरोना मरीज स्वस्थ होकर अपने घरों को लौट चुके हैं। इसके साथ ही स्वस्थ होने वाले मरीजों की संख्या ढाई लाख के करीब हो गई है। कोरोना संक्रमितों के इलाज को लेकर बिहार ने एक नया रिकार्ड भी बनाया है। राज्य के अंदर लगभग 97.61 प्रतिशत कोरोना मरीज अब स्वस्थ हो चुके हैं, जो कि देश में किसी भी अन्य राज्य से ज्यादा है। इतना ही नहीं, भारत में कोरोना से ठीक होने वाले के आंकड़े से भी बिहार 10 फीसद आगे चल रहा है। हिन्दुस्थान समाचार/राजीव रंजन/चंदा-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in