6133-new-cases-of-corona-infection-in-bihar-recovery-rate-reduced-to-8979-percent
6133-new-cases-of-corona-infection-in-bihar-recovery-rate-reduced-to-8979-percent

बिहार में कोरोना संक्रमण के 6,133 नए मामले, रिकवरी दर घटकर 89.79 प्रतिशत

पटना, 15 अप्रैल (हि.स.)। बिहार में कोरोना की दूसरी लहर ने पूरी स्वास्थ्य व्यवस्था को चरमर्रा दिया है। प्रदेश में पिछले 24 घंटे के दौरान कुल 101236 सैम्पलों की जांच में 6,133 लोग कोरोना संक्रमित मिले। वहीं सक्रिय मामलों की संख्या 29,078 है जबकि रिकवरी दर कल के 91.40 की अपेक्षा घटकर 89.79 प्रतिशत रही।अकेले राजधानी पटना में 2105 नए मरीज मिले हैं। बिहार सरकार के स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक गत 24 घंटे में अबतक कुल 2,70,550 मरीज ठीक हुए हैं। वर्तमान में कोविड-19के संक्रिय मरीजों की संख्या 29,078 है। बिहार में कोरोना मरीजों का रिकवरी प्रतिशत 89.79 है।बीते 24 घंटे के दौरान 755 कोरोना मरीज ठीक हुए हैं।जिसमें पटना में सबसे अधिक मरीज हैं। बिहार में पटना के अलावा भागलपुर में 601, औरंगाबाद में 165, बेगूसराय में 174, भोजपुर में 83, बक्सर में 68, गया में 431, गोपालगंज में 77, जहानाबाद में 131, कटिहार में 81, मुंगेर में 147, मुजफ्फरपुर में 265, सारण में 171, वैशाली में 105 और नवादा में 41 मरीज कोरोना संक्रमित मिले हैं। बिहार में खुलेगा 500 बेड का कोविड अस्पताल बिहार में लगातार बढते जा रहे कोरोना के कहर के बीच एक राहत भरी खबर सामने आ रही है। केंद्र सरकार ने पटना के बिहटा में 500 बेड का कोविड अस्पताल शुरू करने का फैसला लिया है। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने आज खुद सांसद रामकृपाल यादव को फोन कर इसकी जानकारी दी।केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने सांसद रामकृपाल यादव को ये जानकारी दी कि केंद्र सरकार ने बिहटा में 500 बेड का कोविड अस्पताल शुरू करने का फैसला ले लिया है. इस अस्पताल को रक्षा मंत्रालय की संस्था डीआरडीओ संचालित करेगी. बिहटा में पहले से बने ईएसआईसी अस्पताल के बिल्डिंग में कोविड अस्पताल शुरू किया जायेगा। बिहार में पिछले नौ दिन में कोरोनो संक्रमितों की संख्या 07 अप्रैल-1527 08 अप्रैल-1911 09अप्रैल-2174 10 अप्रैल-3469 11 अप्रैल-3756 12 अप्रैल-2999 13 अप्रैल-4157 14 अप्रैल-4786 15 अप्रैल-6133 हिन्दुस्थान समाचार/गोविन्द

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in