6-ias-transferred-in-bihar-chaitanya-prasad-becomes-principal-secretary-home-department
6-ias-transferred-in-bihar-chaitanya-prasad-becomes-principal-secretary-home-department

बिहार के 6 आईएएस का तबादला, चैतन्य प्रसाद बने गृह विभाग के प्रधान सचिव

पटना, 28 फरवरी(हि.स. )।बिहार सरकार के 6 वरिष्ठ आईएएस अधिकारियों का तबादला कर दिया गया है। इसमें चैतन्य प्रसाद को जल संसाधन विभाग से स्थानांतरित करते हुए अगले आदेश तक गृह विभाग का प्रधान सचिव बनाया गया है। इसके अलावा वह अगले आदेश तक निबंधन उत्पाद एवं मद्य निषेध विभाग के प्रधान सचिव के अतिरिक्त प्रभार में बने रहेंगे। जबकि कला संस्कृति विभाग के प्रधान सचिव रवि मनु भाई परमार को लघु जल संसाधन विभाग का प्रधान सचिव बनाया गया। संतोष कुमार मल्ल को सूचना प्रावैधिकी विभाग का सचिव बनाया गया है। वहीं प्रेम सिंह मीणा को सचिव वित्त बनाया गया है। दिनेश सेहरा को सचिव एससी-एसटी बनाया गया है। वहीं संजीव हंस सचिव ऊर्जा के साथ जल संसाधन का भी अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। हिन्दुस्थान समाचार/मुरली/चंदा

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in