54-paddy-purchase-in-kaimur-1257-farmers-not-paid
54-paddy-purchase-in-kaimur-1257-farmers-not-paid

कैमूर में 54 फीसदी धान खरीद,1257 किसानों को भुगतान नहीं

भभुआ, 28 जनवरी (हि.स.)। सरकार की गाइड लाइन के अनुसार जिले में 31 जनवरी तक धान की खरीद करनी है।तब सरकारी क्रय केन्द्रों पर किसानों से समर्थन मूल्य पर धान खरीद के लिए अब मात्र तीन दिन का समय रह गया है। जबकि कैमूर जिले में सरकारी लक्ष्य के विरुद्ध अबतक मात्र 54 प्रतिशत ही धान की खरीद हो सकी है। सरकार द्वारा इस साल कैमूर में तीन लाख एमटी धान खरीद का लक्ष्य निर्धारित किया है। सहकारिता विभाग से मिली जानकारी के अनुसार, जिले में अबतक मात्र 1 लाख 66 हजार 123.90 एमटी ही धान की खरीद हो सकी है। इस आंकड़े पर गौर करें तो कैमूर में अभी तक लक्ष्य से आधा से कुछ ज्यादा धान की खरीद हो सकी है। कैमूर में क्रय एजेंसियों के पास सीसी का पैसा समाप्त हो गया है। जिनका धान बिका उनमें भी कई किसानों को पैसा नहीं मिला है।क्रय केन्द्रों पर धान बेचने वाले किसान पैसा भुगतान के लिए भाग-दौड़ कर रहे हैं। जिला सहकारिता कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार, 151 पैक्स व 10 व्यापार मंडल के माध्यम से जिले के 11877 किसानों से धान की खरीद की गई है। जबकि अबतक 10620 किसानों को पैसे का भुगतान कर दिया गया है। सीसी के अभाव में1257 किसानों के खाते में पैसा नहीं भेजा जा सका है। क्रय एजेंसियों का कहना है कि सीसी का पैसा आने के बाद ही किसानों को भुगतान किया जा सकेगा।इस सम्बन्ध में पूछे जाने पर जिला सहकारिता पदाधिकारी रामाश्रय राम ने बताया कि सरकार व विभाग द्वारा जारी गाइडलाइन के अनुसार सरकारी क्रय केन्द्रों के माध्यम से किसानों से समर्थन मूल्य पर धान की खरीदारी की जा रही है। क्रय एजेंसियों के पास सीसी लिमिट का पैसा समाप्त होने के कारण जिले में धान खरीद बाधित हुई है। जिले में 151 पैक्स व 10 व्यापार मंडल के माध्यम से 1 लाख 66 हजार 123.90 एमटी धान की खरीद की गई है। हिन्दुस्थान समाचार/सुनील तिवारी-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in