50 महिला मास्टर ट्रेनरों को  किया गया प्रशिक्षित
50 महिला मास्टर ट्रेनरों को किया गया प्रशिक्षित

50 महिला मास्टर ट्रेनरों को किया गया प्रशिक्षित

पटना, 1 सितंबर (हि.स)। बिहार विधानसभा चुनाव सफल, स्वच्छ एवं निष्पक्ष रुप से संपन्न कराने के लिए हिंदी भवन स्थित सभागार में मंगलवार को महिला मास्टर ट्रेनरों का प्रशिक्षण कार्यक्रम हुआ। इसमें 50 महिला मास्टर ट्रेनरों को प्रशिक्षित किया गया। इससे पहले जिला प्रशासन की ओर से 394 पुरुष मास्टर ट्रेनरों का प्रशिक्षण दिया जा चुका है। प्रशिक्षण के दौरान महिला मास्टर ट्रेनरों को मतदान की संपूर्ण प्रक्रिया, ईवीएम वीवीपैट के संचालन, वोटर लिस्ट, मतदान केंद्र, आदर्श आचार संहिता, सी विजील, चुनाव कार्य में संलग्न मतदानकर्मियों, दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी के कार्य एवं दायित्व से अवगत कराया गया। इसके अतिरिक्त चुनाव के अन्य कई महत्वपूर्ण विषयों के बारे में अवगत कराया गया। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने सभी मास्टर ट्रेनरों को चुनाव संबंधी सभी आवश्यक पहलुओं की जानकारी दी गई और अन्य कर्मियों को भी चुनाव संबंधी आवश्यक प्रशिक्षण देने का निर्देश दिया। यहां से प्रशिक्षण प्राप्त कर सभी मास्टर ट्रेनर चुनाव कार्य में संलग्न होनेवाले मतदान कर्मियों को प्रशिक्षित करेंगे। हिन्दुस्थान समाचार/ राजेश/विभाकर-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in