45-lakh-embezzlement-accused-arrested-stirred-up
45-lakh-embezzlement-accused-arrested-stirred-up

45 लाख रुपये गबन का आरोपी गिरफ्तार, मचा हड़कंप

नवादा 25 मार्च (हि.स.)। जिले के नरहट प्रखंड कार्यालय के नाजिर घनश्याम प्रसाद को 45 लाख रुपये गबन के आरोप में पुलिस ने गुरुवार की शाम गिरफ्तार कर लिया । इस मामले में प्रखंड विकास पदाधिकारी राजनीति पासवान ने थाना में आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की थी। इसके बाद नवादा के वीआईपी कॉलोनी से घनश्याम प्रसाद को गिरफ्तार किया गया है। थाना प्रभारी ने बताया है कि प्रखंड विकास पदाधिकारी ने नाजिर के खिलाफ थाना में आवेदन दिए थे। उन्होंने कहा कि इस मामले को लेकर जिला अधिकारी ने एसडीओ को जांच के आदेश दे दिया था।जांच में पाया गया कि नाजिर के द्वारा कुल 45 लाख रुपया हजम कर लिया गया है।काफी दिनों से नाजिर फरार चल रहे थे। आज पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर नाजिर को शाम गिरफ्तार कर लिया। नाज़िर के गिरफ्तार होने के बाद प्रखंड कार्यालय के कई ऐसे लोगों की पसीना छूट रहा है।अब कई राज खुल सकते है। याद रहे कि 24 मई 2020 को जिले के नरहट प्रखंड के नाजिर घनश्याम प्रसाद पर सरकारी खजाने की राशि में हेराफेरी का मामले उजागर हुआ था। तब उनके खिलाफ 24 मई को बीडीओ राजमति पासवान ने थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई थी। बीडीओ द्वारा निर्गत चेक पर अंकित राशि को बढ़ाकर रुपये गबन का यह मामला बैंककर्मियों की सतर्कता से सामने आया। बीडीओ ने पांच चेकों के जरिए कुल दो लाख 30 हजार 750 रुपये निर्गत किया था, जिसके बदले 12 लाख 30 हजार 750 रुपये की निकासी कर ली गई। छठा चेक 50 हजार रुपये का था, जिसके बदले दो लाख 50 हजार रुपये की निकासी के दौरान नाजिर फंस गए. वारिसलीगंज प्रखंड के गंभीरपुर गांव के निवासी बताए गए हैं। उस समय वर्तमान थानाध्यक्ष नवीन कुमार सिन्हा थे। उन्होंने बताया था कि नाजिर पर सरकारी राशि के गबन से संबंधित प्राथमिक दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई की जा रही है। पंजाब नेशनल बैंक में मामला पकड़ में आने के बाद बैंक प्रबंधक के दबाव में नाजिर ने 16 मई को निकाले गए 3.50 लाख रुपये बैंक को लौटा दिए हैं। नरहट बीडीओ ने 19 मई को पंजाब नेशनल बैंक की नवादा शाखा का एक चेक नाजिर के नाम पर काटा।अगले दिन नाजिर उस चेक को लेकर बैंक पहुंचे। चेक पर 2.50 लाख रुपये अंकित था। राशि भुगतान के पूर्व बैंक कर्मी को कुछ शक हुआ तो उसने बैंक प्रबंधक को सूचना दी। प्रबंधक ने बीडीओ से संपर्क किया. बीडीओ ने बताया कि उन्होंने 50 हजार रुपये का चेक काटा है। बीडीओ ने भुगतान रोक देने को कहा। बाद में पीएनबी खाते को खंगाला गया तो उसमें यह बात सामने आई कि इसके पूर्व की तिथि 16 मई को भी नाजिर ने 3.50 लाख रुपये अपने खाते में ट्रांसफर कराए हैं। सभी मिलाकर 45 लाख रुपये का गबन किया गया। हिन्दुस्थान समाचार/डॉ सुमन

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in