45-cylinders-seized-in-raid-against-oxygen-storage-by-industrial-establishments-case-registered
45-cylinders-seized-in-raid-against-oxygen-storage-by-industrial-establishments-case-registered

औद्योगिक प्रतिष्ठानों द्वारा आक्सिजन भंडारण के विरूद्ध छापामारी में 45 सिलिण्डर जप्त,मामला दर्ज

मधुबनी, 04 मई (हि.स.)।जिला मुख्यालय सहित ग्रामीण क्षेत्रों में आक्सिजन सिलिण्डर की कालाबाजारी के विरुद्ध मंगलवार को सघन छापामारी अभियान चलाया गया। अपर समाहर्ता व डीडीसी के नेतृत्व में मंगलवार को की गई छापेमारी में 24 भरा हुआ तथा 21खाली आक्सिजन सिलिण्डर जप्त की गई। अवैध रूप से आक्सिजन सिलिण्डर भंडारण मामले में दो प्रतिष्ठानो के विरूद्ध मामला दर्ज की गई। अस्पताल में कोविड संक्रमित मरीजों को आवश्यकतानुसार आक्सिजन उपलब्ध कराने को जिला प्रशासन काफी तत्परता वरत रही है। मंगलवार को कथित कालाबाजारी व भंडारण के लिए रखा गया 45 आक्सिजन सिलिण्डर दो निजी औद्योगिक प्रतिष्ठान से बरामद की गई।अपर समाहर्ता अवधेश राम व उप विकास आयुक्त, अजय कुमार सिंह के द्वारा जिले में कोविड-19 गाइडलाइन्स को लेकर ऑक्सीजन सिलेंडर की किल्लत एवं कालाबाजारी के संदर्भ में मंगलवार को विभिन्न जगहों पर छापामारी किया गया।औद्योगिक कारोबारी व्यापारी के यहां छापामारी क्रम मंगलवार को सुबह से ही जारी रहा। झंझारपुर व फुलपरास अनुमंडल में औचक सघन जांच अभियान चलाया गया। इस दौरान अनुमंडल पदाधिकारी झंझारपुर एवं बीडीओ खुटौना भी मौजूद रहे। निरीक्षण के दौरान झंझारपुर प्रखंड के सदर बाजार के दो दुकानों में निरीक्षण किया गया।निरीक्षण क्रम मे झंझारपुर के शकिल ऑक्सीजन गैस वेल्डिंग तथा केके ऑक्सीजन गैस कंपनी के यहां दस्तक दिया।इन प्रतिष्ठान के स्वामी के यहां कुल मिलाकर 11 आक्सिजन सिलिण्डर भरा तथा 21 सीलिण्डर खाली पाया गया। इसी प्रकार खुटौना प्रखंड में ओशो स्पेयर पार्ट्स के दुकान से 13 भरा आक्सिजन सिलिण्डर जप्त क़िया गया। इस संबंध में अपर समाहर्ता व उप विकास आयुक्त पदाधिकारी द्वय के आदेशानुसार मामला दर्ज की गई।आक्सिजन सिलिण्डर जप्त कर लिया गया। दोषियों के विरूद्ध विहित कार्रवाई सुसंगत धारा में करने का निर्देश दिया गया है। हिन्दुस्थान समाचार/लम्बोदर

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in