437-warriors-took-corona-vaccine-on-saturday
437-warriors-took-corona-vaccine-on-saturday

शनिवार को 437 वॉरियर्स ने लिया कोरोना का टीका

बेगूसराय, 06 फरवरी (हि.स.)। बेगूसराय जिले में कोरोना वैक्सीनेशन की प्रक्रिया युद्ध स्तर पर चल रही है। शनिवार से द्वितीय चरण का वैक्सीनेशन ही शुरू हो गया इस दौरान कुल सात जगहों पर टीकाकरण किया गया। जिसमें लक्ष्य 779 के विरुद्ध 437 लोगों को टीका दिया गया, उपलब्धि 56 प्रतिशत रही। जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ. हरेराम कुमार ने बताया कि शनिवार को सात केंद्रों पर टीकाकरण किया गया। जिले में अब तक 9842 लोगों को टीका दिया जा चुका है और सभी लोग पूरी तरह से स्वस्थ हैं। उन्होंने बताया कि शनिवार को बेगूसराय सदर में 130, बेगूसराय ग्रामीण में 84, बछवाड़ा पीएचसी में 56, बखरी पीएचसी में 40, बरौनी पीएचसी में 17, मटिहानी ने 80 एवं तेघड़ा में 30 कोरोना वॉरियर्स को टीका दिया गया है। पंजीकरण कराने वाले सभी कोरोना वॉरियर्स निर्धारित तिथि को अपने संबंधित टीकाकरण केंद्र पर जाकर कोरोना का टीका लें। जिससे कि निर्धारित लक्ष्य को पूरा करने के साथ-साथ सभी वॉरियर्स सुरक्षित हो सकें। हिन्दुस्थान समाचार/सुरेन्द्र-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in