350-builders-notice-for-not-giving-account
350-builders-notice-for-not-giving-account

हिसाब नहीं देने पर 350 बिल्डरों को नोटिस

पटना, 03 अप्रैल (हि.स.)। बिहार में बिल्डरों के बीच हड़कंप मचा हुआ है। नए प्रावधानों के अनुसार बिहार के सैकड़ों बिल्डरों ने रीयल एस्टेट रेग्युलेशन अथॉरिटी (रेरा) को आय-व्यय का कोई हिसाब 31 मार्च तक नहीं दिया है। रेरा ने ऐसे सभी बिल्डरों को नोटिस भेजकर जवाब मांगा है। राज्य में 350 ऐसे बिल्डर हैं, जिन्होंने रेरा को अब तक लेखा-जोखा नहीं दिया है। राज्य में ऐसी रियल एस्टेट कंपनियों की कुल संख्या 700 के करीब बताई गई है। पटना के अलावा गया, मुजफ्फरपुर और भागलपुर की कंपनियों को भी नोटिस जारी किया गया है। करीब 300 कंपनियों ने समय पर हिसाब दे दिया है, जबकि 350 से अधिक कंपनियों ने अब तक ऐसा नहीं किया है। इस वजह से रेरा ने उन्हें नोटिस जारी करके जवाब मांगा है। इन कंपनियों को गत 31 मार्च तक हिसाब देना था। अब इन कंपनियों पर रेरा की तरफ से रोजाना एक हजार रुपये का जुर्माना लगाया जाएगा। रेरा ने बिल्डरों से बैलेंस शीट, ऑडिट रिपोर्ट, कितना काम पूरा हुआ, ग्राहक को तय समय पर आवास मिलेगा या नहीं, प्रोजेक्ट पर अब तक कितनी राशि खर्च की गई, प्रोजेक्ट पूरा होने में कितने दिन लगेंगे आदि का हिसाब मांगा था। बताया गया है कि रेरा में ग्राहकों ने शिकायत की थी कि बिल्डर बुकिंग का पैसा लेकर उस राशि को दूसरे प्रोजेक्ट में लगा देते हैं। इससे समय पर काम पूरा नहीं होता है। क्या है रेरा का नियम रेरा के नियम के अनुसार कंपनियों और बिल्डरों को एक ही बैंक खाते का प्रयोग करना होता है। इसके अलावा ग्राहक जिस प्रोजेक्ट के लिए पैसा दे रहा है, उस पैसे का इस्तेमाल बिल्डरों को केवल उसी प्रोजेक्ट में करना होता है। बिल्डर उस पैसे को किसी अन्य प्रोजेक्ट में नहीं लगा सकता है। हिन्दुस्थान समाचार/ गोविन्द/चंद्र

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in