29 नवम्बर से शुरू होगा पल्स पोलियो अभियान, तैयारी हुई तेज
29 नवम्बर से शुरू होगा पल्स पोलियो अभियान, तैयारी हुई तेज

29 नवम्बर से शुरू होगा पल्स पोलियो अभियान, तैयारी हुई तेज

बेगूसराय, 24 नवम्बर (हि.स.)। 29 नवम्बर से शुरू होने वाले पल्स पोलियो अभियान राउंड की तैयारी युद्ध स्तर पर चल रही है। सभी पीएचसी लेवल पर बैठक कर तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है। ताकि एक भी बच्चा पोलियो ड्रॉप लेने से छूट नहीं सके। अभियान की सफलता को लेकर मंगलवार को चेरिया बरियारपुर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में प्रखंड स्तरीय टास्क फोर्स की बैठक आयोजित किया गया। प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. पृथ्वीराज की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में प्रखंड स्वास्थ्य प्रबंधक सत्यदर्शी प्रसाद, बीसीएम रानी कुमारी, डब्लूएचओ के मॉनिटर अंबर कुमार, पिरामल फाउंडेशन के दीपक मिश्रा, महिला पर्यवेक्षिका संजू कुमारी एवं पद्मावती समेत अन्य मौजूद थे। पिरामल फाउंडेशन के दीपक मिश्रा ने बताया कि बैठक में आगामी 29 नवम्बर से प्रारम्भ होने वाले प्लस पोलियो कार्यक्रम के सफलता एवं लक्ष्य प्राप्ति पर विस्तार से चर्चा की गई है। इसके साथ ही पिछले चक्र में पाई गई कमियों पर चर्चा कर उसे दूर करने का निर्णय लिया गया। प्रखंड क्षेत्र में 24272 बच्चों को पोलियो ड्रॉप पिलाने का लक्ष्य है। इसके लिए 23 सुपरवाइजर के नेतृत्व में 67 टीम को तैनात किया गया है। हिन्दुस्थान समाचार/सुरेन्द्र-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in