2733.39 करोड़ की लागत से बनने वाले  बख्तियारपुर - राजौली फ़ॉर लेन का शिलान्यास
2733.39 करोड़ की लागत से बनने वाले बख्तियारपुर - राजौली फ़ॉर लेन का शिलान्यास

2733.39 करोड़ की लागत से बनने वाले बख्तियारपुर - राजौली फ़ॉर लेन का शिलान्यास

नवादा, 21 सितम्बर (हि। स.)। नवादा के सांसद चंदन सिंह ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आशीर्वाद से 2733.39 करोड़ की लागत से बख्तियारपुर- रजौली फोरलेन के निर्माण का शिलान्यास किए जाने के साथ ही सोमवार को नवादा संसदीय क्षेत्र के नागरिकों से मेरा फोरलेन बनवाने का चुनावी वादा पूरा हुआ ।इसके लिए यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को ,नवादा संसदीय क्षेत्र के नागरिकों की ओर से बधाई देता हूं ।उन्होंने कहा कि आज शिलान्यास समारोह का गवाह बनकर काफी खुश हूं।लोकसभा चुनाव के दौरान मैंने बख्तियारपुर से रजौली तक फोरलेन सड़क निर्माण का वादा किया था ।इसे पूरा करने के उद्देश्य से पांच बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तथा 7 बार सड़क मार्ग मंत्री नितिन गडकरी से मिला था । मेरे आग्रह पर देश के दोनों महान नेताओं ने इलाके को बख्तियारपुर- रजौली 4 लेन की सौगात दी है । ।सांसद के साथ उपस्थित विधायक अरुणा देवी ने फोरलेन के शिलान्यास के लिए प्रधानमंत्री मोदी को बधाई दी। इधर नवादा जिले के प्रभारी मंत्री श्रवण कुमार ने समाहरणालय में वर्चुअल शिलान्यास समारोह में शामिल होकर फोरलेन सड़क निर्माण को लेकर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बधाई दी ।उन्होंने कहा कि दोनों नेताओं के तालमेल से बिहार काफी ऊंचा उठा है।इसबार मौका मिलने के बाद नीतीश सरकार बिहार का संपूर्ण विकास कर ही दम लेगी ।सांसद प्रतिनिधि शशि भूषण सिंह बबलू ने कहा कि फोरलेन निर्माण के भूमि पूजन से लोगों में खुशी है ।समाहरणालय में आयोजित हाईवे शिलान्यास समारोह में मंत्री के साथ ही विधान पार्षद व जदयू के जिलाध्यक्ष सलमान रागिव मुन्ना , विधायक अनिल सिंह, डीएम यशपाल मीणा, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी गुप्तेश्वर कुमार आदि उपस्थित थे। हिन्दुस्थान समाचार/डॉ सुमन/विभाकर-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in