25 - 26 दिसम्बर को ट्रेनों का मार्ग परिवर्तन कर होगा परिचालन
25 - 26 दिसम्बर को ट्रेनों का मार्ग परिवर्तन कर होगा परिचालन

25 - 26 दिसम्बर को ट्रेनों का मार्ग परिवर्तन कर होगा परिचालन

छपरा, 25 दिसम्बर (हिस)। पूर्वोत्तर रेलवे के छपरा जंक्शन के रास्ते चलने वाली ट्रेनों का परिचालन मार्ग परिवर्तन किया जायेगा। रेलवे के जनसंपर्क अधिकारी अशोक कुमार ने बताया कि रेलवे प्रशासन द्वारा पश्चिम मध्य रेलवे के जबलपुर - कटनी रेल खंड पर रि-गर्डरिंग कार्य के लिए मेगा ब्लॉक लिये जाने के कारण 25 एवं 26 दिसम्बर को ट्रेनों का मार्ग परिवर्तन एवं ट्रेनों का नियंत्रण कर चलाया जायेगा। दरभंगा से चलने वाली 01034 दरभंगा-पुणे ट्रेन कटनी से 55 मिनट नियंत्रित कर चलायी जायेगी। इसी तरह पंजाब में चल रहे किसान आन्दोलन के कारण रेलवे प्रशासन द्वारा ट्रेनों का शार्ट टर्मिनेशन- शार्ट ओरिजिनेशन किया जायेगा। न्यू जलपाईगुड़ी से चलने वाली 02407 न्यू जलपाईगुड़ी -अमृतसर ट्रेन अम्बाला में यात्रा समाप्त करेगी। यह गाड़ी आंशिक रूप से अम्बाला से अमृतसर के बीच निरस्त रहेगी। अमृतसर से चलने वाली 02408 अमृतसर-न्यू जलपाईगुड़ी ट्रेन अम्बाला से चलायी जायेगी। यह आंशिक रूप से अमृतसर-अम्बाला के बीच निरस्त रहेगी। हिन्दुस्थान समाचार / गुड्डू/चंदा-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in