23 policemen removed from DG cell, will contribute back to district
23 policemen removed from DG cell, will contribute back to district

डीजी सेल से हटाए गए 23 पुलिसकर्मी , वापस जिला में देंगे योगदान

पटना, 09 जनवरी (हि.स.)। बिहार की बिगड़ती कानून व्यवस्था को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार लगातार समीक्षा बैठक कर रहे हैं। इस कड़ी में नीतीश कुमार ने एक दिन पहले डीजीपी को तलब किया था। मुख्यमंत्री के साथ हुई समीक्षा बैठक के डीजीपी एसके सिंघल ने डीजी सेल में तैनात 23 पुलिसकर्मियों को हटा दिया है। इसमें कई डीएसपी, इंस्पेक्टर, दारोगा शामिल हैं। इन सभी को वापस अपने जिलों में योगदान देने को कहा गया है। उल्लेखनीय है कि बिहार में बढ़ते अपराध पर मुख्यमंत्री कई बार चिंता जाहिर कर चुके हैं। अपराध नियंत्रण के लिए कई बार उच्चाधिकारियों के साथ बैठक कर चुके हैं। उन्होंने अधिकारियों को स्पष्ट कह दिया है कि या तो क्राइम कंट्रोल करिए या फिर पुलिस के महत्वपूर्ण पदों को छोड़ दीजिए। लगातार बैंक डकैती, लूट, अपहरण, हत्या की घटनाएं को लेकर विपक्ष लगातार नीतीश कुमार को घेरने की कोशिश कर रहा है। हिन्दुस्थान समाचार/राजीव-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in