22 सितंबर को बिहार आयेंगे बाबा साहेब अंबेडकर के पौत्र प्रकाश अंबेडकर
22 सितंबर को बिहार आयेंगे बाबा साहेब अंबेडकर के पौत्र प्रकाश अंबेडकर

22 सितंबर को बिहार आयेंगे बाबा साहेब अंबेडकर के पौत्र प्रकाश अंबेडकर

पटना, 14 सितंबर (हि.स.) । भारत के संविधान निर्माता बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर के पौत्र प्रकाश अंबेडकर 22 सिंतबंर को बिहार आयेंगे। वे बिहार विधानसभा चुनाव से पहले वंचित बहुजन मोर्चा की ओर से अपना उम्मीदवार खड़ा करेंगे। यह जानकारी सोमवार को मोर्चा के फाउंडर पप्पू शाह ने दी। उन्होंने कहा कि 2015 विधानसभा चुनाव में भी प्रकाश अंबेडकर ने राजद-जदयू की सरकार को समर्थन दिया था। इस बार भी मोर्चा महागठबंधन को चुनाव में समर्थन करेगी। उन्होंने कहा कि इन्हीं सब विषयों पर चर्चा करने देश के सर्वमान्य दलित नेता प्रकाश अंबेदकर बिहार आयेंगे। वंचित बहुजन मोर्चा बिहार में उन लोगों को टिकट देगा, जो वंचित हैं। दलित और अल्पसंख्यक हैं। बिहार में आज स्थितियां हमारे अनुकूल हैं। ऐसे में हम वंचित समाज को मजबूती से चुनाव में उतारेंगे और बाबा साहब के सपनों को साकार करेंगे। इस मौके पर दिलीप उर्फ़ पप्पू साह, मुख्य संरक्षक बिहार, डॉ. संजय वाल्मीकि (सह संयोजक बिहार), वर्मा कुमार (संयोजक बिहार) और निवेदक राजेश गुप्ता मौजूद रहे। हिन्दुस्थान समाचार/राजीव/विभाकर-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in