21st-ssb-launches-palumber-training-among-khairhani-doon-youth
21st-ssb-launches-palumber-training-among-khairhani-doon-youth

21वीं एसएसबी ने खैरहनी दोन के युवाओं में पलम्बर प्रशिक्षण प्रारम्भ की

बगहा,05फरवरी(हि.स.)। एक्कीसवीं सशस्त्र सीमा बल मंगलपुर औसानी ने नागरिक कल्याण कार्यक्रम के तहत सीमा चौकी कमरछिनवा के कार्यक्षेत्र में राजकीय प्राथमिक विद्यालय खैरहनी दोन के प्रागंण में आज शुक्रवार को 45 दिन का पलम्बर प्रशिक्षण की प्रारम्भ किया। कार्यक्रम का उद्घाटन के अवसर पर मुख्य अतिथि सोमारी देवी जिला पार्षद उपस्थित रही। 21वी वाहिनी एसएसबी के कार्यवाहक कमांडेट केएच इबोचौबा सिंह,जिला पार्षद सोमारी देवी,डॉक्टर उज्जवल कुमार पशु चिकित्सक हरनाटांड़ राजेश्वर कुमार,स्वास्थ्य केंद्र रामनगर,रामा टेक्निकल के दीपक पांडे, अरुण कुमार थानाध्यक्ष गोबराहिया दोन,भूपेंद्र प्रसाद अध्यक्ष थारू संघ,स्वरांजलि सेवा संस्था के संगीत आनंद सभी संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। कार्यक्रम में सैकड़ों की संख्या में विद्यालय के बच्चें व ग्रामीण शामिल हुए। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि सोमारी देवी ने कहा कि एसएसबी का यह कार्य काफी सराहनीय हैं, चाहे वह आपसी सौहार्द, स्वरोजगार के लिए प्रेरित करने या फिर लोगों को मुख्य धारा से जोड़ने की बात हो, इसके लिए अधिकारी व जवान हमेशा तत्पर रहते हैं। मुझे खुशी है कि एसएसबी ने पहले से हमारे दोन क्षेत्र के बेरोजगार युवाओं को रोजगार हेतु जागरूक किया हैं, इस बार पलम्बर का 45 दिन का प्रशिक्षण दिया जायेगा, जिससे बच्चों में छिपी प्रतिभा को उभारने को प्रयासरत हैं। इससे निश्चय ही बच्चों में छिपी प्रतिभा उजागर होगी, ऐसे इस क्षेत्र में इस तरह का कार्यक्रम निश्चित ही काफी सराहनीय है।एसएसबी सीमा पर सच्चे प्रहरी के तौर पर तैनात हैं। एसएसबी के द्वारा समय-समय पर आयोजित होने वाले कार्यक्रम से आम जनता में जागरूकता का संचार हो रहा हैं। उप कमांडेंट केएच इबोचौबा सिंह ने सम्बोधन करते हुए बताया की नागरिक कल्याण कार्यक्रम के तहत इस इलाके में अलग-अलग कार्य करते आ रहे हैं। जैसे पिछले वर्ष इस क्षेत्र के 25 युवकों को मशरूम फार्मिंग का प्रशिक्षण दिया गया। साथ ही किसानों के लिए कृषि सामग्री और विद्यालय के छात्र छात्राओं के लिए खेल सामग्री का वितरण किया था।इस बार इस क्षेत्र के लिए फिर से 45 दिन का पलम्बर कोर्स इस दोन क्षेत्र के दसवीं,बारहवीं एवं स्नातक पास युवाओं को जो बेरोजगार हैं, उन 25 युवकों चयन किया गया है, जो यह आगामी 20 मार्च तक प्रशिक्षण दिया जाएगा। प्रशिक्षण के आयोजन का उद्देश्य है कि यहाँ के युवक रोजगार स्वलंबी बन सके। इस कार्यक्रम के दौरान गरीब किसान परिवार के लिए कृषि उपकरण स्प्रे मशीन, कुदाल ,हंसीया,खुरपा, बेलचा, पालक का बीज, कद्दू का बीज, खीरा का बीज,मुरली का बीज, नेनुवा का बीज इत्यादि का नि:शुल्क वितरण किया गया। हिन्दुस्थान समाचार /अरविंद तिवारी-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in