21-corona-positive-again-found-in-begusarai-became-35-risk-zone
21-corona-positive-again-found-in-begusarai-became-35-risk-zone

बेगूसराय में फिर मिले 21 कोरोना पॉजिटिव, बना 35 जोखिम क्षेत्र

बेगूसराय, 05 अप्रैल (हि.स.)। बेगूसराय में कोरोना ने एक बार फिर से खतरनाक रूप अख्तियार कर लिया है। लेकिन लोग अभी भी प्रोटोकोल का पालन करने के प्रति सतर्क नहीं हैं। सोमवार को यहां 21 नए लोग कोरोना से संक्रमित पाए गए हैं, इसके साथ ही संक्रमितों की संख्या बढ़कर 77 हो गई है। एक साथ इतने संक्रमित पाए जाने से जिला भर में हड़कंप मच गया है। सबसे अधिक 46 व्यक्ति बेगूसराय सदर प्रखंड में संक्रमित हैंं। तेघड़ा में नौ, बरौनी में पांच, चेरिया बरियारपुर में दो, मटिहानी में दो, साहेबपुर कमाल में चार एवं गढ़पुरा में तीन व्यक्ति संक्रमित है। जबकि, भगवानपुर, नावकोठी, मंसूरचक, बखरी, डंडारी एवं खोदावंदपुर में एक-एक व्यक्ति संक्रमित हैं। संक्रमण के प्रसार को रोकने के लिए 35 जोखिम क्षेत्र (कंटेनमेंट जोन) बनाकर निर्धारित प्रोटोकॉल के तहत आवश्यक कार्रवाई की जा रही है। डीएम अरविन्द कुमार वर्मा ने बताया कि सोमवार को 21 नए संक्रमित व्यक्ति मिले हैं। वहीं, पूर्व से संक्रमित चार लोगों को स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज कर दिया गया है तथा 77 लोगों का इलाज चल रहा है। नए संक्रमितों के संबंध में कॉन्ट्रैक्ट ट्रेसिंग समेत सभी आवश्यक कार्रवाई की जा रही है। डीएम ने लोगों से बहुत आवश्यक होने पर ही घर से बाहर निकलने तथा परदेस से आने वाले सभी लोगों से हर हाल में कोरोना जांच कराने की अपील किया है। इसके साथ ही उन्होंने 45 से अधिक उम्र के सभी लोगों से अपने नजदीकी स्वास्थ्य केंद्रों पर जाकर कोरोना का टीका लेने की अपील किया है। दूसरी ओर कोरोना के बढ़ते मामले के मद्देनजर सोशल डिस्टेंसिंग एवं मास्क का अनिवार्य उपयोग कराने के लिए प्रशासन एक्शन मोड में आ गया है। सोमवार को जिला भर के सभी प्रखंड क्षेत्रों में पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा सघन चेकिंग अभियान चलाया गया। जिसमें बड़े पैमाने पर जुर्माना वसूल किए गए। जिला मुख्यालय में सदर एसडीओ संजीव चौधरी के नेतृत्व में सड़क पर एवं दुकानों में मास्क चेकिंग अभियान चलाया गया। जिसमें प्रोटोकॉल का पालन नहीं करने के कारण पांच दुकानों को दो दिन के लिए बंद करवा दिया गया है। वहीं, बगैर मास्क लगाए घूमने वाले बड़ी संख्या में लोगों से जुर्माना वसूल किया गया है। हिन्दुस्थान समाचार/सुरेन्द्र

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in