19 माह के अपहृत बच्चे पुलिस ने सकुशल बरामद किया -दो महिलाये हिरासत में
19 माह के अपहृत बच्चे पुलिस ने सकुशल बरामद किया -दो महिलाये हिरासत में

19 माह के अपहृत बच्चे पुलिस ने सकुशल बरामद किया -दो महिलाये हिरासत में

बक्सर 23 जुलाई (हि ,स ) गत माह 15 जून को भलुनी धाम मदिर (रोहतास ) से एक शादी रस्म के दौरान उन्नीस माह के बच्चे को कुछ लोगो द्वारा अगवा कर लिया गया था जिसे पुलिस ने एक माह बाद बरामद किया है। |अपहृत बालक के पिता कैमूर जिले के कुछिला गांव निवासी जय प्रकाश सिंह ने दिनारा थाने में अज्ञात के खिलाफ अपहरण को लेकर एक प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी |पुलिस अपहृत बच्चा समेत अपहरणकर्ताओं की तलास में जुटी ही थी कि दिनारा पुलिस को बीते बुद्धवार की दोपहर सुचना मिली की अपहृत बच्चा को बक्सर राजपुर थाने के खीरी गाँव निवासी राजेश गोस्वामी के घर रखा गया है |सूचना पर सक्रिय हुई पुलिस पहले बच्चे के माता -पिता को खीरी गांव भेज कर बच्चे की गुप्त पहचान कराई जहा सटीक सूचना होने दिनारा और राजपुर की संयुक्त पुलिस दल ने खीरी गाँव में छापामारी कर बच्चे को सकुशल बरामद करते हुए कौशल्या देवी एवं सोनापती देवी को बीती रात हिरासत में ले लिया गया | पुलिस द्वारा पूछताछ के दौरान कौशल्या ने बताया कि उसकी कोई औलाद नही है |अतः वंश बृद्धि को लेकर ही उसने सोनापती देवी के साथ मिल कर भलुनी धाम मंदिर से मासूम बच्चे को चुराया था |फिलहाल दर्ज मामले के तहत दिनारा थाना पुलिस अन्य लोगो की संलिप्तता की बाबत पूछताछ कर हिरासत में ली गई महिलाओं को जेल भेजने की तैयारी में है | हिन्दुस्थान समाचार /अजय मिश्रा-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in