176-passengers-reached-sitamarhi-by-a-regular-train-coming-from-maharashtra-a-corona-infected
176-passengers-reached-sitamarhi-by-a-regular-train-coming-from-maharashtra-a-corona-infected

महाराष्ट्र से आने वाली नियमित ट्रेन से 176 यात्री पहुँचे सीतामढ़ी , एक कोरोना संक्रमित

सीतामढ़ी,26 अप्रैल(हि.स.) । सीतामढ़ी की जिलाधिकारी अभिलाषा कुमारी शर्मा के निर्देश पर सोमवार को महाराष्ट्र से आनेवाली नियमित ट्रेन के सभी यात्रियों का कोरोना जाँच किया गया। इस दौरान स्टेशन प्लेटफार्म पर ही कुल 176 यात्रियों की जाँच की गई, जिसमें एक यात्री कोरोना पॉजिटिव पाया गया। जिसे तत्काल कोविड डेडिकेटेड हेल्थ सेन्टर भेज दिया गया है। गौरतलब है कि महिला आईटीआई स्थित 200 बेड का सभी आवश्यक सुविधाओ से युक्त कोविड डेडिकेटेड हेल्थ सेन्टर बनाया गया है। जिसमे ऑक्सिजन की व्यवस्था के साथ-साथ दो वेंटिलेटर भी उपलब्ध है। ट्रेन नंबर 02546 जो मुंबई से सीतामढ़ी होते रक्सौल जाती है, इस ट्रेन से कुल 176 यात्री सीतामढ़ी में उतरे। ट्रेन आने के पूर्व पूरे स्टेशन परिसर को सेनेटाइज किया गया था। चार मेडिकल टीम तैनात की गई थी, वही पर्याप्त संख्या में दंडाधिकारी, पुलिस बल, एम्बुलेंस आदि प्रतिनियुक्त किये गए थे। यात्रियों की थर्मल स्क्रीनिंग भी की गई साथ ही उनके समानों को सेनेटाइज भी किया। शेष सभी कोरोना निगेटिव यात्रियों को कोरोना जाँच का सर्टिफिकेट देकर उन्हें कोविड गाइड लाइन के निर्देश के आलोक में अपने घर पर ही कोरेन्टीन में रहने के लिए निर्देश दिया गया। हिन्दुस्थान समाचार/ आदित्यानंद/चंदा

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in