14-community-kitchens-in-nawada-district-are-getting-better-food-from-the-needy
14-community-kitchens-in-nawada-district-are-getting-better-food-from-the-needy

नवादा जिले के 14 सामुदायिक रसोई में जरूरत मन्दों को मिल रहा बेहतर भोजन

नवादा ,15 मई (हि स)। नवादा के जिलाधिकारी यशपाल मीणा ने कहा है कि प्रवासियों व जरूरतमंदों को जिले में 14 सामुदायिक किचेन के सहारे बेहतर भोजन दिए जा रहे हैं । उन्होंने शनिवार को नवादा सदर प्रखंड में संचालित सामुदायिक किचन की जांच कर भोजन की गुणवत्ता पर संतोष व्यक्त किया ।डीएम मीणा ने कहा कि कोरोना काल में लॉकडाउन के कारण गरीब तबके के लोगों को भोजन की परेशानियों को देखते हुए सभी प्रखंड मुख्यालय में सामुदायिक रसोईघर की व्यवस्था की गई । जहां प्रवासियों से लेकर जरूरतमंदों को मुफ्त भोजन कराया जा रहा है । बेहतर मीनू के सहारे पौष्टिक भोजन दिए जा रहे हैं । डीएम ने साफ तौर पर कहा कि गुणवत्ता से समझौता नहीं किया जा सकता है । भोजन करने वालों से भोजन की बेहतरी की जानकारी प्राप्त की। डीएम ने कहा कि समाज के हर वर्ग के लोगों को इस कोरोना काल मे बढ़ चढ़कर सहयोग करना चाहिए । उन्होंने कहा कि लॉकडाउन के नियमों का पालन कर ही हम सब कोरोना को भगा सकते हैं । डीएम के साथ सदर अनुमंडल के एसडीओ उमेश कुमार भारती ,जनसंपर्क पदाधिकारी गुप्तेश्वर कुमार आदि उपस्थित थे ।डीएम ने भोजन के कार्य में जुटे व्यवस्थापको को धन्यवाद देते हुए सेवा के भाव से काम करने की भी हिदायत दी है। हिन्दुस्थान समाचार/डॉ सुमन/चंदा

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in