13-houses-burnt-in-katihar-victims-of-government-help
13-houses-burnt-in-katihar-victims-of-government-help

कटिहार में जले 13 घर , सरकारी मदद की आस में पीड़ित परिवार

कटिहार, 04 मई (हि.स.)। जिले के कुर्सेला प्रखंड अंतर्गत जरलाही पंचायत के मधेली गांव में अगलगी की घटना में 11 परिवार के 13 घर जलकर राख हो गया है। बीते 24 घंटे में अभी तक लोगों को सरकार की ओर से कोई राहत सामग्री नही मिली है। पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि मो. शमशाद ने मंगलवार को हिन्दुस्थान समाचार से बातचीत में कहा कि सोमवार दोपहर करीब दो बजे कुलदीप यादव की घर में लगी आग ने देखते देखते 13 घर को अपने चपेट में ले लिया। करीब चार घंटे बाद स्थानीय लोगों तथा तीन अग्निशमन गाड़ी की सहायता से आग पर काबू पाया गया। शमशाद ने कहा कि इस घटना के शिकार सिर्फ सात परिवार का ही नाम सरकार की ओर से राहत सूची में दर्ज की गई है। जबकि 11 परिवार का 13 घर सहित करीब 15 की संपत्तिलइस अग्निकांड जलकर राख हो गया है। इस बावत कुर्सेला अंचल पदाधिकारी अमर कुमार वर्मा ने बताया कि आज सुबह स्थानीय 'कर्मचारी ने सिर्फ सात परिवार का घर जलने की रिपोर्ट दी है, अगर 13 घर जलने की बात कही जा रही है तो अभी खुद मौके का जायजा लेने जा रहे हैं। हिन्दुस्थान समाचार/विनोद/चंदा

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in