11 corona positive patients found in Saran investigating 1700 people
11 corona positive patients found in Saran investigating 1700 people

सारण में 1700 व्यक्तियों की जांच में मिलें 11 कोरोना पॉजिटिव मरीज

छपरा, 2 जनवरी (हि.स.)। वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम तथा बचाव को लेकर चल रहे जांच अभियान के दौरान नये साल के पहले दिन शनिवार को 1700 व्यक्तियों की जांच में 11 व्यक्तियों को कोरोना पॉजिटिव पाया गया। इसके साथ ही जिले में कुल पॉजिटिव मरीजों की संख्या 6467 हो चुकी है, जिसमें 231 मरीजों का इलाज चल रहा है। जबकि 6224 व्यक्ति स्वस्थ हो चुके हैं।जिले में अब तक 6,34,357 व्यक्तियों की जांच हुई है। वर्तमान समय में जिले में कुल कंटेनमेंट जोन 345 बनाए जा चुके हैं। जिसमें चार कंटेनमेंट जोन अभी भी सक्रिय है। 341 कंटेनमेंट जोन को समाप्त कर दिया गया है। किस माह में कितने मरीज मिले मार्च माह में 116 में एक, अप्रैल में 478 में चार, मई महीने में 2152 मरीजों की जांच में 77 तथा जून महीने में 7043 मरीजों की जांच में 158 पॉजिटिव मरीज मिले थे। वहीं जुलाई महीने में 12260 व्यक्तियों की जांच में 1491 पॉजिटिव मरीज पाए गए थे। प्रतिशत के हिसाब से सबसे अधिक मरीज जुलाई महीने में पाए गए। दिसंबर माह में अब तक 99442 व्यक्तियों की जांच हो चुकी है, जिसमें 400 मरीज पाए गए हैं। पिछले माह नवंबर की तुलना में इस माह जांच कम हुआ है, परंतु मरीजों की संख्या पिछले माह से अधिक हो चुकी है। जिले में अब तक 60 वर्ष से अधिक उम्र के 54298 व्यक्तियों की जांच की गई है । जबकि 18245 गर्भवती महिलाओं की कोरोना वायरस की जांच हुई है। वही जीरो से 5 वर्ष तक के 90272 बच्चों की जांच कराई गई है। इसके अलावा उच्च रक्तचाप के शिकार 10263 व्यक्तियों ने अपनी जांच कराई है। हृदय रोग के 2519 मरीजों ने भी कोरोना वायरस की जांच कराई है। वही यक्ष्मा के 2602 रोगियों ने जांच कराई है। कैंसर के 108 मरीजों की कोरोना वायरस की गई है। जिले में मार्च से लेकर दिसंबर माह तक पॉजिटिव पाए गए 6312 मरीजों में सबसे अधिक अगस्त माह में 2490 मरीज पाए गए थे। जबकि सबसे कम मार्च माह में मात्र एक मरीज पाया गया। हालांकि सितंबर माह में सबसे अधिक 172868 व्यक्तियों की जांच की गई, जिसमें 929 मरीज पाए गए, वहीं अक्टूबर माह में 142708 व्यक्तियों की जांच में 484 लोगों को पॉजिटिव पाया गया। नवंबर माह में 127830 व्यक्तियों की जांच में 349 मरीज पाए गए थे। हिन्दुस्थान समाचार / गुड्डू-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in