10174-new-cases-of-corona-in-bihar-in-last-24-hours-recovery-rate-81-97-percent
10174-new-cases-of-corona-in-bihar-in-last-24-hours-recovery-rate-81-97-percent

बिहार में बीते 24 घंटे में कोरोना के 10,174 नए मामले, रिकवरी दर 81. 97 प्रतिशत

पटना, 10 मई (हि.स.)। बिहार में बीते 24 घंटों के दौरान 1,00,112 सैंपल की जांच हुई है, जिसमें 10,174 कोरोना संक्रमण के नए मामले सामने आए हैं। इस दौरान रिकवरी दर में सुधार हुआ है, जो 81.97 प्रतिशत रहा। स्वास्थ्य विभाग की ओर से सोमवार को जारी किये गए आंकड़ों के मुताबिक राजधानी पटना में 1,745, कटिहार में 706 और गोपालगंज में 541 कोरोना संक्रमितों की पहचान हुई है। वहीं अब तक कुल 4,93,189 मरीज ठीक हो चुके हैं। राज्य में लगातार संक्रमितों की संख्या कम रही है। वहीं रिकवरी दर में भी बढ़ोतरी दर्ज की गई है। राज्य के 11 जिलों में आज 100 से कम नए मरीज कोरोना के मिले हैं, जिनमें सीतामढ़ी में 77, शिवहर में 62, शेखपुरा में 96, नवादा में 75 नालंदा में 95, लखीसराय में 95,किशनगंज में 83 कैमूर में 19 बक्सर मे 81, भोजपुर में 71 और बेगूसराय में 82 नए मरीज मिले हैं। हिन्दुस्थान समाचार/गोविन्द

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in