बेगूसराय, 23 दिसम्बर (हि.स.)। उत्तर बिहार का प्रमुख रेल नगरी बरौनी अब ग्रामीण क्षेत्र नहीं रह कर नगर परिषद बनेगा, इसकी प्रशासनिक तैयारी तेज हो गई है। नगर विकास और आवास विभाग के निर्देश पर जिला प्रशासन द्वारा प्रस्ताव स्वीकृत कर भेज दिया गया है। प्रस्ताव के साथ नक्शा और जनसंख्या विवरण समेत अन्य डाटा भी भेजा गया है। बरौनी को नया नगर परिषद गठित करने के साथ-साथ नगर परिषद बीहट और बलिया का क्षेत्र विस्तार किया जा रहा है। नगर पंचायत बखरी का क्षेत्र विस्तार करते हुए उत्क्रमित कर नगर परिषद बनाया जा रहा है। जबकि तेघड़ा को 2011 की जनसंख्या के आधार पर उत्क्रमित कर नगर परिषद का दर्जा दिया जा रहा है। डीएम ने सभी प्रस्ताव स्वीकृति कर आवश्यक कार्यवाही के लिए भेज दिया है। नव गठित होने वाले नगर परिषद बरौनी में फुलवड़िया पंचायत- एक, दो एवं तीन, शोकहारा पंचायत एक एवं दो, बारो उत्तरी, बारो दक्षिणी, निपनियां तथा मधुरापुर के कुछ हिस्सों को शामिल किया जा रहा है। जबकि नगर परिषद बीहट का क्षेत्र विस्तार कर अब इसमें अमरपुर, गंगा प्रसाद, देवना, जैमरा, मिल्की जैमरा, माखोपुर, पिपरा देवस, मालती, पिपरा, असुरारी, हाजीपुर, विष्णुपुर चांद, मल्हीपुर एवं सिमरिया पंचायत-एक के सिमरिया को शामिल किया जा रहा है। इसी तरह बखरी नगर का क्षेत्र विस्तार करते हुए अब इसमें जयलख अभियान पंचायत, घाघड़ा पंचायत के अहमदपुर एवं शिव नगर के कुछ भाग तथा सलौना पंचायत के कुछ भाग को शामिल किया जा रहा है। डीएम अरविन्द कुमार वर्मा बताया कि विभागीय निर्देश के आलोक में नये नगर निकायों के गठन तथा पुराने नगर निकायों के उत्क्रमण के लिए प्राप्त प्रस्तावों को स्वीकृत कर नगर आवास एवं विकास विभाग को समीक्षा के लिए भेजा गया है। स्वीकृति मिलने के बाद नगर क्षेत्र के गठन की प्रक्रिया शुरू की जाएगी। हिन्दुस्थान समाचार/सुरेन्द्र/चंदा-hindusthansamachar.in