नवादा,20 दिसम्बर (हि.स.)। जिले के रजौली एसडीओ चंद्रशेखर आजाद ने रविवार को सिरदला प्रखंड के सिरदला गांव के जन वितरण विक्रेता परमानंद किशोर का अनाज वितरण में गड़बड़ी पाए जाने के आरोप में उनका लाइसेंस रद्द कर दिया है। एसडीओ ने बताया कि सिरदला के जन वितरण प्रणाली विक्रेता परमानंद किशोर के द्वारा खदान वितरण में काफी गड़बड़ी की जा रही है।यह सूचना दूरभाष पर प्राप्त हुई।जिसके बाद इसकी जांच के लिए सिरदला के प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी को भेजा गया।जांच में खदान वितरण में भारी गड़बड़ी पाई गई।जिसके बाद प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी ने जांच किया।उसके बाद जन वितरण प्रणाली विक्रेता से सभी बिंदु पर 24 घंटे के अंदर स्पष्टीकरण मांगा गया,लेकिन जन वितरण प्रणाली विक्रेता के द्वारा कोई जवाब नहीं दिया गया। समय खत्म हो जाने के बाद स्पष्टीकरण का जवाब दिया गया लेकिन वह असंतोषजनक था। इसी को लेकर इनका लाइसेंस रद्द किया गया है और प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी सिरदला को निर्देश दिया गया है कि इस दुकान में जो भी लाभुक थे उन्हें किसी दूसरे जन वितरण प्रणाली विक्रेता के यहां अनाज उपलब्ध कराने का प्रस्ताव समर्पित करें।एसडीओ ने यह भी बताया कि प्रधानमंत्री ग्राम कल्याण योजना के तहत मिलने वाले खाद्यान्न एवं लाभुकों को अनाज नहीं दिया गया ।दुकान अपने घर में चलाना यह सभी आरोप उन पर था। उल्लेखनीय है कि एसडीओ की इस कार्रवाई से अनुमंडल के सभी पीडीएस दुकानदारों में हड़कंप मचा हुआ है ।वहीं लाभुकों में काफी खुशी है। कई लाभुक व सामाजिक कार्यकर्ताओं ने कहा कि गरीबों के अनाज हड़पने वाले ऐसे जन वितरण विक्रेता पर इसी तरह की कार्रवाई होनी चाहिए ,ताकि उसको सबक मिल सके। अनुमंडल के सुदूरवर्ती गांवों में जन वितरण विक्रेता का यही हाल है। हिंन्दुस्थान समाचार /डॉ सुमन-hindusthansamachar.in