
आरा,25 जुलाई(हि. स.)।कोरोना के बीच भोजपुर के कई राजनैतिक,सामाजिक एवं स्वयं सेवी संगठनों ने असहाय,लाचार और बेबस लोगो की सेवा को लेकर आगे आकर मिसाल कायम की है। इन संगठनों से जुड़े लोग वैश्विक महामारी कोरोना के समय भी अपना फर्ज निभाना नही भूल रहे हैं। असहाय और लावारिस रोगियो के लिए निरंतर कार्य करने का प्रयास जारी है। सामाजिक संगठनों द्वारा भोजपुर और आरा में जरूरत के अनुसार दवा, कपड़ा,खाना,साबुन, शैम्पू,सर्फ,बाल्टी,जग, हवाई चप्पल के साथ अन्य सामग्रियों की आपूर्ती की जा रही है। सामाजिक और स्वयं सेवी संगठनों के ये लोग जन सहयोग के माध्यम से टीम मदर टेरेसा सेवाकर्मी, संत रविदास जनसेवा संगठन, जय किसुन शिक्षा जागरण अकादमी,युवा मंडल अगीआँव और जय श्री हेल्थ एजुकेशन जनहित संस्थान भोजपुर के बैनरतले यह सेवा कर रहे हैं। सामाजिक और स्वयं सेवी संगठनों के ये सभी सदस्य संस्था के संस्थापक एवं युवा समाजसेवी व भाजपा नेता अमरदीप कुमार जय उर्फ अमरदीप कुशवाहा के नेतृत्व में पिछले साल 30 अक्तूबर से ही लगातार असहाय,लाचार और बेबस लोगोंं की सेवा के अभियान में लगे हुए हैं। इनका यह अभियान लगातार जारी है। शनिवारर को भी इनलोगोंं ने चार लाचार और बेबस रोगियों को आरा स्टेशन से लाकर आरा सदर अस्पताल पहुंचाया,उन्हें स्नान कराया और इलाज शुरू कराया है। हिन्दुस्थान समाचार /सुरेन्द्र/विभाकर-hindusthansamachar.in