स्वास्थ्य मंत्री ने किया मॉलिक्यूलर बायोलॉजी परीक्षण केंद्र का उद्घाटन
स्वास्थ्य मंत्री ने किया मॉलिक्यूलर बायोलॉजी परीक्षण केंद्र का उद्घाटन

स्वास्थ्य मंत्री ने किया मॉलिक्यूलर बायोलॉजी परीक्षण केंद्र का उद्घाटन

गुवाहाटी, 23 जुलाई (हि.स.)। राजधानी के जालुकबारी इलाके में स्थित सरकारी आयुर्वेदिक कॉलेज में गुरूवार को स्वास्थ्य मंत्री डॉ हिमंत विश्वशर्मा ने एक मॉलिक्यूलर बायोलॉजी परीक्षण केंद्र का उद्घाटन किया। इस मौके पर मंत्री ने कहा कि इस केंद्र में प्रतिदिन 04 हज़ार कोरोना पीड़ित लोगों का परीक्षण किया जाएगा। इस केंद्र में कोरोना की जांच कृष्णा डायग्नोसिस नामक संस्था की देखरेख में किया जाएगा। सरकारी परीक्षण केंद्र से भी जल्द इस केंद्र में कोरोना की जांच का परिणाण मिलेगा। इस संदर्भ में स्वास्थ्य मंत्री ने राज्य में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों के लेकर अपनी बातें रखीं। ज्ञात हो कि इसके पहले भी स्वास्थ्य मंत्री कई बार आयुर्वेदिक कॉलेज का दौरा डॉक्टरों से बातचीत कर अस्पताल के हालात का जायजा लिया था। हिन्दुस्थान समाचार /देबोजानी/ अरविंद-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in