सीसुब गुवाहाटी फ्रंटियर ने मनाया राष्ट्रीय एकता दिवस
सीसुब गुवाहाटी फ्रंटियर ने मनाया राष्ट्रीय एकता दिवस

सीसुब गुवाहाटी फ्रंटियर ने मनाया राष्ट्रीय एकता दिवस

गुवाहाटी, 31 अक्टूबर (हि.स.)। राजधानी के पाटगांव स्थित सीमा सुरक्षा बल (सीसुब) मुख्यालय गुवाहाटी फ्रंटियर एवं इसके अधीन वाहिनी मुख्यालयों व सेक्टर मुख्यालयों में लौह पुरूष सरदार बल्लभ भाई पटेल की 145वीं जयंती पर देश की एकता और अखंडता को बढ़ावा देने के लिए राष्ट्रीय एकता दिवस का आयोजन किया गया। देश की एकता, अखंडता और सुरक्षा की भावनाओं को बढ़ावा देने के लिए फ्रंटियर मुख्यालय सीसुब गुवाहाटी द्वारा मार्च पास्ट का आयोजन किया गया। जिसमें सभी प्रतिभागियों ने सेरिमोनिएल ड्रेस में भाग लिया, इसके बाद सभी कार्मिकों को राष्ट्र की एकता एवं अखंडता की शपथ दिलायी गई। इस अवसर पर सीसुब गुवाहाटी फ्रंटियर के महानिरीक्षक राजेश कुमार की अध्यक्षता में शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें सीमान्त मुख्यालय, प्रथम वाहिनी एनडीआरएफ, संयुक्त चिकित्सालय और एयर बेस गुवाहाटी के अधिकारी, अधिनस्थ अधिकारी सहित 200 जवानों ने कोरोना प्रोटोकॅाल का पालन करते हुए भाग लिया। कार्यक्रम के दौरान राजेश कुमार ने कहा कि यह दिवस हमें राष्ट्र की एकता और अखंडता के लिए चुनौतियों एवं संभावित खतरों का सामना करने हेतु एकजुट होकर कार्य करने की प्रेरणा देता है। इस कार्यक्रम को भारत को एकजुट रखने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले स्वतंत्र भारत के प्रथम गृहमंत्री एवं उप प्रधानमंत्री लौह पुरूष सरदार बल्लभ भाई पटेल, जिन्होंने देश की स्वतंत्रता के समय बिखरी हुई 562 देशी रियासतों को भारतीय संघ में विलय कर देश को एकता के सूत्र में पिरोया था, की जयंती पर राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाया जाता है। सीसुब, अंतर्राष्ट्रीय सीमा की सुरक्षा एवं सीमा पर तस्करी रोकने के अतिरिक्त राष्ट्र की एकता व अखंडता को अक्षुण्ण रखने हेतु पूर्णतः प्रतिबद्ध है। फ्रंटियर मुख्यालय गुवाहाटी के अतिरिक्त उक्त कार्यक्रम का आयोजन अधिनस्थ सेक्टर मुख्यालयों एवं वाहिनियों में भी किया गया। हिन्दुस्थान समाचार/ अरविंद-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in