सीसुब गुवाहाटी फ्रंटियर ने फिट इंडिया फ्रीडम रन का किया आयोजन
सीसुब गुवाहाटी फ्रंटियर ने फिट इंडिया फ्रीडम रन का किया आयोजन

सीसुब गुवाहाटी फ्रंटियर ने फिट इंडिया फ्रीडम रन का किया आयोजन

गुवाहाटी, 19 सितम्बर (हि.स.)। फ्रंटियर मुख्यालय सीमा सुरक्षा बल (सीसुब), गुवाहाटी के द्वारा फिटनेस को बढावा देने और भारत को एक स्वस्थ राष्ट्र बनाने के लिए फिट इंडिया मूवमेंट के तहत शनिवार को 05 किमी फिट इंडिया फ्रीडम रन का आयोजन किया गया। इस अवसर पर फ्रंटियर मुख्यालय सीसुब गुवाहाटी द्वारा शनिवार फिट इंडिया फ्रीडम रन का आयोजन गुवाहाटी फ्रंटियर के महानिरीक्षक राजेश कुमार के मार्गदर्शन में किया गया। जिसमें फ्रंटियर मुख्यालय पाटगांव से रानी सजनपारा रोड पर 05 किमी दूरी तय की गई। गुवाहाटी फ्रंटियर के प्रधान स्टाफ अधिकारी उप महानिरीक्षक केके गुलिया ने फिटनेस को बढावा देने और भारत को एक स्वस्थ राष्ट्र बनाने के लिए फिट इंडिया मूवमेंट के तहत फिट इंडिया फ्रीडम रन का उद्घाटन हरी झंडी दिखाकर किया। जिसमें सीमांत मुख्यालय, प्रथम वाहिनी एनडिआरएफ एवं संयुक्त चिकित्सालय के अधिकारी, अधिनस्थ अधिकारी और अन्य कार्मिक सहित 150 जवानों ने कोरोना प्रोटोकॅाल का पालन करते हुए भाग लिया। कर्यक्रम के दौरान गुलिया ने कहा कि वर्तमान परिदृश्य और जीवनशैली के दौरान हम पैसे के लिए अपने स्वास्थ्य को भूल गए हैं, लेकिन स्वास्थ्य हमारी वास्तविक संपत्ति है और स्वयं को स्वस्थ रखना प्रत्येक व्यक्ति की स्वयं की जिम्मेदारी है। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि इस दिन को मनाने का खास उद्देश्य भारत में सभी लोगों के बीच फिटनेस को बढावा देना और भारत को एक स्वस्थ राष्ट्र बनाना तथा एकता को बढावा देना है। किसी भी देश का आधार उसकी एकता एंव अखण्डता में ही निहित होता है। कोरोना के वैश्विक महामारी के कारण फिट इंडिया फ्रीडम रन अपने होम स्टे के दौरान लोगों को फिटनेस से जोडने की एक अनूठी पहल हैं। फिट इंडिया फ्रीडम रन खेल मंत्रालय भारत सरकार की पहल पर जनता के बीच जागरूकता पैदा करने के लिए गत 15 अगस्त से शुरू किया गया था जो कि आगामी 02 अक्टूबर को समाप्त होने जा रहा है। हिन्दुस्थान समाचार/ अरविंद-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in