सीसुब गुवाहाटी फ्रंटियर ने कोविड-19 के विरूद्ध ली शपथ
सीसुब गुवाहाटी फ्रंटियर ने कोविड-19 के विरूद्ध ली शपथ

सीसुब गुवाहाटी फ्रंटियर ने कोविड-19 के विरूद्ध ली शपथ

गुवाहाटी, 12 अक्टूबर (हि.स.)। सीमा सुरक्षा बल (सीसुब), फ्रंटियर गुवाहाटी समस्त अधीनस्थ सेक्टर मुख्यालय एवं समस्त वाहिनियों के जवानों द्वारा सोमवार को “कोविड-19 के विरूद्ध शपथ ली और इस वैश्विक महामारी के खिलाफ लड़ने के संकल्प को दोहराया गया। “कोविड-19 वैश्विक महामारी वर्तमान समय में एक बहुत बडी समस्या बन गई है। यह समस्या न केवल भारत में ही अपनी पकड़ मजबूत किया है बल्कि, अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर भी यह समस्या विकराल रुप धारण कर चुकि है। राष्ट्रीय स्तर पर लोगों को “कोविड-19 के प्रति जागरुक करने के लिए सीसुब ने अपने संकल्प को दोहराया है। सोमवार को सीसुब, फ्रंटियर गुवाहाटी के महानिरीक्षक राजेश कुमार द्वारा कोविड-19 महामारी के खिलाफ लडने के संकल्प को दोहराया गया। जिसमें सीमान्त मुख्यालय एवं संयुक्त चिकित्सालय के अधिकारी, अधिनस्थ अधिकारी और अन्य कार्मिकों ने कोविड-19 प्रोटोकॅाल का पालन करते हुए भाग लिया। इस अवसर पर राजेश कुमार ने कहा है कि गत कुछ दिनों से कोविड-19 के नए केस आने की संख्या कम हुई हैं, लेकिन हमें किसी भी प्रकार सावधानियों से समझौता नहीं करना है। सभी को सतर्क रहने और निर्धारित दिशानिर्देशों का पालन करने की आवश्यकता है। दो गज की दूरी बनाए रखने, मास्क पहनने और हाथ धोने के लिए भी निर्देशित किया। इसके अतिरिक्त सोमवार को “कोविड-19 शपथ का आयोजन गुवाहाटी फ्रंटियर के साथ- साथ इसके अधीनस्थ सेक्टर मुख्यालय एवं समस्त वाहिनियों में किया गया। हिन्दुस्थान समाचार/ अरविंद-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in