सात दिनों के लिए मेघालय की सभी सीमाएं सील
सात दिनों के लिए मेघालय की सभी सीमाएं सील

सात दिनों के लिए मेघालय की सभी सीमाएं सील

शिलांग (मेघालय), 31 अगस्त (हि.स.)। लगातार मेघालय में कोरोना संक्रमित मरीजों का संख्या प्रतिदिन 50 से लेकर डेढ़ सौ तक सामने आ रही है। जिसको देखते हुए मेघालय के मुख्यमंत्री कॉनराड संगमा द्वारा एहतियातन सोमवार की मध्यरात्रि से 07 सितम्बर तक मेघालय की सभी सीमाएं सील करने का निर्देश दिया है। सीमाओं के सील होने की अवधि के दौरान निजी वाहनों को भी मेघालय में प्रवेश करने की अनुमति नहीं होगी। अत्यावश्यक सामग्री लाने वाले वाहनों को चलने की अनुमति दी गई है। यह सिलसिला आने वाले 03 महीने तक चलेगा। प्रत्येक माह में 07 दिनों के लिए सभी सीमाएं सील की जाएंगी। यह निर्णय मेघालय के मुख्यमंत्री कॉरनाड संगमा द्वारा लिया गया है। कोरोना की ड्यूटी में लगे स्वास्थ्य कर्मी, पुलिस सहित अन्य लोगो के हितों को देखते हुए यह निर्णय मेघालय सरकार द्वारा लिया गया है। इस दौरान मेघालय होकर अन्य राज्यों को जाने वाले वाहनों को अनुमति पत्र के साथ गुजरने की अनुमति होगी। हालांकि, वे राज्य में रूक नहीं सकते हैं। हिन्दुस्थान समाचार/ असरार/ अरविंद-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in