सरकारी भूमि पर अवैध कब्जा का सर्वे करने का सोनोवाल का आदेश
सरकारी भूमि पर अवैध कब्जा का सर्वे करने का सोनोवाल का आदेश

सरकारी भूमि पर अवैध कब्जा का सर्वे करने का सोनोवाल का आदेश

गुवाहाटी, 09 अगस्त (हि.स.)। मुख्यमंत्री सर्वानंद सोनोवाल ने रेवेन्यू एंड डिजास्टर मैनेजमेंट डिपार्टमेंट को आदेश दिया है कि सरकारी जमीनों पर अवैध अतिक्रमण से संबंधित एक विस्तृत सर्वेक्षण कर सरकार के पास शीघ्र ही प्रतिवेदन दाखिल करें। रविवार को राजधानी गुवाहाटी के खारघुली ब्रह्मपुत्र गेस्ट हाउस स्थित मुख्यमंत्री के सरकारी आवास पर इस संदर्भ में हुई एक उच्च स्तरीय बैठक के दौरान मुख्यमंत्री ने सरकारी भूमि पर हुए अवैध कब्जों को लेकर चिंता जाहिर करते हुए इसे गंभीरता पूर्वक लेने एवं शीघ्र ही सर्वे संपन्न करने का निर्देश दिया। बैठक में मुख्यमंत्री के साथ राज्य के मुख्य सचिव कुमार संजय कृष्ण, होम पॉलिटिकल रिवेन्यू एंड डिजास्टर मैनेजमेंट डिपार्टमेंट के प्रधान सचिव जिष्णू बरुवा समेत कई वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे। मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य के सभी 33 जिलों के उपायुक्तों को इस संदर्भ में शीघ्र दिशा निर्देश जारी करें ताकि, इस मसले पर त्वरित कार्रवाई हो सके। मुख्यमंत्री ने बैठक के दौरान सरकारी भूमि पर व्यापक पैमाने पर किए गए अतिक्रमण पर गहरी चिंता जाहिर की। उल्लेखनीय है कि सरकारी भूमि पर अवैध कब्जा करने वालों में सबसे अधिक राजनीतिक दलों के नेता, सरकारी आला अधिकारी आदि शामिल हैं। मुख्यमंत्री द्वारा नियुक्त किए गए कई अवकाश प्राप्त उच्च पदस्थ पदाधिकारी ऐसे हैं जिन्होंने सरकारी जमीनों पर व्यापक पैमाने पर अवैध कब्जा कर रखा है। ऐसे में यह देखना दिलचस्प होगा कि सरकारी भूमि पर कुंडली जमा कर बैठे हुए यह भ्रष्ट अधिकारी कहां तक मुख्यमंत्री के इस आदेश को पूरा होने देंगे। हिन्दुस्थान समाचार /श्रीप्रकाश/ अरविंद-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in