सभी वर्ग के लोगों के उत्थान के लिए पहले दिन से ही कार्य किया :  सोनोवाल
सभी वर्ग के लोगों के उत्थान के लिए पहले दिन से ही कार्य किया : सोनोवाल

सभी वर्ग के लोगों के उत्थान के लिए पहले दिन से ही कार्य किया : सोनोवाल

होजाई, 15 सितंबर (हि.स.)। मुख्यमंत्री सर्वानंद सोनोवाल ने कहा है कि 2016 में सत्ता में आने के बाद से समाज के सभी वर्ग के लोगों के उत्थान के लिए कार्य करते रहे हैं। उन्होंने कहा कि समाज के सभी वर्गों का जब विकास होगा तो स्वतः राज्य का विकास होगा। ये बातें मंगलवार को मुख्यमंत्री सोनोवाल ने राज्य के होजाई जिले के लामडिंग में शीतला मंदिर तथा काली मंदिर के ढांचागत विकास से संबंधित परियोजना के शिलान्यास के अवसर पर कहीं। उल्लेखनीय है कि यह परियोजना असम सरकार के असम दर्शन स्कीम के तहत शुरू की गई है । मुख्यमंत्री ने कहा कि आजादी के बाद से लेकर अब तक असम की किसी भी सरकार ने राज्य की इस प्राचीन एवं धार्मिक स्थलों की ओर ध्यान नहीं दिया। उनकी सरकार ने असम दर्शन योजना के तहत राज्य के सभी प्राचीन मठ, मंदिरों, सत्रों एवं अन्य धार्मिक स्थलों के ढांचागत विकास का कार्यक्रम हाथ में लिया है, ताकि इन ऐतिहासिक धरोहरों को बचाया जा सके। मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर लामडिंग स्थित नामघर का भी दौरा किया जहां उन्होंने श्रद्धालुओं की एक सभा को भी संबोधित किया। अपने संबोधन में मुख्यमंत्री ने कहा कि श्रीमंत शंकरदेव की वैष्णव संस्कृति ने हमारे समाज को समृद्ध बनाया है। श्रीमंत शंकरदेव के बताए हुए मार्ग पर चलते हुए हम जीवन में अच्छे मुकाम हासिल कर सकते हैं। मुख्यमंत्री ने इस दौरान लोगों से कोविड-19 को लेकर सतर्क रहने, मास्क पहनने तथा सुरक्षा नियमों का पालन करने की भी अपील की। इस अवसर पर मुख्यमंत्री के साथ विधायक शिबू मिश्रा, शिलादित्य देव, रूपक शर्मा, डिंबेश्वर दास, असम चेंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष रूपम गोस्वामी, होजाई के डीसी और एसपी के साथ ही बड़ी संख्या में समाज के गणमान्य व्यक्ति, श्रद्धालु नागरिक एवं अन्य लोग भी मौजूद थे। हिन्दुस्थान समाचार /श्रीप्रकाश/ अरविंद-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in