सब-इंस्पेक्टर भर्ती लिखित परीक्षा  पुनः लिये जाने  का सीएम ने दिया निर्देश
सब-इंस्पेक्टर भर्ती लिखित परीक्षा पुनः लिये जाने का सीएम ने दिया निर्देश

सब-इंस्पेक्टर भर्ती लिखित परीक्षा पुनः लिये जाने का सीएम ने दिया निर्देश

गुवाहाटी, 22 सितम्बर (हि.स.)। मुख्यमंत्री सर्वानंद सोनोवाल ने सब-इंस्पेक्टर भर्ती लिखित परीक्षा अगले एक माह के अंदर पुनः आयोजित कर अतिशीघ्र परीक्षा परिणाम घोषित करने का निर्देश दिया है। मुख्यमंत्री ने दिल्ली से लौटने के बाद सोमवार की रात को सब-इंस्पेक्टर भर्ती लिखित परीक्षा के प्रश्न पत्र लीक मामले के संबंध में संबंधित अधिकारियों के साथ बैठककर विस्तार से इसकी जानकारी ली। और पुलिस नियुक्ति बोर्ड के अध्यक्ष को उपरोक्त निर्देश दिया। साथ ही भविष्य में आयोजित होने वाली परीक्षाओं में इस तरह की घटना की पुनरावृत्ति न हो इसके लिए आवश्यक कदम उठाने का भी निर्देश दिया। सोनोवाल ने इस षडयंत्र में शामिल आरोपितों की शीघ्र शिनख्त कर उन्हें गिरफ्तार कर कठोर कार्रवाई करने का भी निर्देश दिया। मुख्यमंत्री के साथ बैठक में राज्य के मुख्य सचिव, पुलिस महानिदेशक के साथ प्रशासन व पुलिस विभाग के अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे। ज्ञात हो कि पिछले दिनों पुलिस सप-इंस्पेक्टर भर्ती की लिखित परीक्षा के प्रश्न्न पत्र परीक्षा से पहले ही लीक हो गए थे। जिसकी जानकारी मिलते ही परीक्षा को तुरंत प्रभाव से रद्द कर दिया गया था। मुख्यमंत्री ने इस घटना की जांच का तुरंत निर्देश दिया था। हिन्दुस्थान समाचार/ अरविंद/मधुप-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in