सफर के दौरान अदाबारी बस अड्डे एक महिला की मौत
सफर के दौरान अदाबारी बस अड्डे एक महिला की मौत

सफर के दौरान अदाबारी बस अड्डे एक महिला की मौत

गुवाहाटी, 16 अक्टूबर (हि.स.)। राजधानी के जालुकबारी थानांतर्गत आदाबारी बस अड्डे पर शुक्रवार को सफर के दौरान बस में ही अचानक एक महिला की मौत हो गई है। उल्लेखनीय हैं कि मरीजान बेगम (बरपेटा) नाम महिला चिकित्सा के लिए बरपेटा से गुवाहाटी पहुंची थी। गुवाहाटी मेडिकल कॉलेज अस्पताल (जीएमसीएच) में डॉक्टरों से जांच करवाने के बाद वह पुनः अपने घर लौटने के लिए आदाबारी बस अड्डे पर आई थी। महिला के साथ उसका पति और मां भी थे। दोपहर के समय तीनों रोहन नामक बस (एएस-9सी-7447) में सवार हुए थे। बस चालक और खलासी उन्हें बस में बैठने के लिए कहकर खाने के लिए पास के एक दुकान में चले गए। खाना खाकर वे जब लौटे तब तक महिला की मौत हो चुकी थी। मिली जानकारी के अनुसार मरीजान बेगम एक महीने पहले बच्चे को जन्म देने के बाद से ही अस्वस्थ्य रहने लगी थी। जिस कारण उसे इलाज के लिए गुवाहाटी लाया गया था। सूचना मिलते ही जालुकबारी पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर शव को जीएमसीएच में पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पोस्टमार्टम के बाद ही शव को परिवार वालों को सौंप दिया जाएगा। पुलिस ने बस को भी जब्त कर लिया है। हिन्दुस्थान समाचार/ देबोजानी// अरविंद-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in