सत्राधिकार नारायण चंद्र गोस्वामी की विरासत को संरक्षित करेगी सरकार
सत्राधिकार नारायण चंद्र गोस्वामी की विरासत को संरक्षित करेगी सरकार

सत्राधिकार नारायण चंद्र गोस्वामी की विरासत को संरक्षित करेगी सरकार

माजुली (असम), 21 अगस्त (हि.स.)। मुख्यमंत्री सर्वानंद सोनोवाल ने माजुली जिला प्रशासन द्वारा माजुली कॉलेज के सभागार में शुक्रवार को दिवंगत वैष्णव विद्वान कमलाबाड़ी सत्र के सत्राधिकार डॉ नारायय़ण चंद्र गोस्वामी की याद में आयोजित एक समारोह में उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। इस अवसर पर बोलते हुए मुख्यमंत्री सोनोवाल ने कहा कि राज्य सरकार दिवंगत गोस्वामी के साहित्यिक, आध्यात्मिक और सांस्कृतिक विरासत के संरक्षण के लिए कदम उठाएगी। उन्होंने वैष्णव विद्वान के जीवन और कार्यों पर अधिक शोध की आवश्यकता पर जोर दिया और कहा कि स्वर्गीय सत्राधिकार के आदर्श युवा पीढ़ी को दृढ़ संकल्प के साथ अपने कार्य के विभिन्न क्षेत्रों में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करेंगे। मुख्यमंत्री ने कहा कि सत्राधिकार राज्य के आध्यात्मिक, सांस्कृतिक और बौद्धिक जीवन में अग्रणी थे। उन्होंने युवाओं से राज्य को आगे बढ़ाने के लिए उनके कदमों पर चलने का आग्रह किया। इस मौके पर विधायक बिमल बोरा, माजुली कल्चरल यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर डॉ डंबरुधर नाथ, डीएनपी लिमिटेड के अध्यक्ष रूपम गोस्वामी, श्रीमंत शंकरदेव कलाक्षेत्र समाज के सचिव सुदर्शन ठाकुर, सत्राधिकारों में दत्तादेव गोस्वामी, जनार्दन देव गोस्वामी, भाबनानंदा गोस्वामी, महेश गोस्वामी, अतुल महंत समेत अन्य कई गणमान्य लोग उपस्थित थे। हिन्दुस्थान समाचार / अरविंद-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in